योगी सरकार ने अखिलेश की लैपटॉप योजना पर चलाई कैंची, राहुल बोले- अस्पतालों को भी बंद कर दें

0

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की नि:शुल्क लैपटॉप योजना पर योगी सरकार द्वारा कैंची चलाने को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अखिलेश सरकार की नि:शुल्क लैपटॉप योजना पर पानी फेरने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले को ‘महान कदम’ कहकर इसकी खिल्ली उड़ाई।

साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि अगली बार सभी अस्पतालों को बंद कर दिए जाने से और अधिक धन बचाया जा सकता है। राहुल ने टि्वटर पर कहा, “महान कदम मुख्यमंत्री योगी-अगली बार आप सभी अस्पतालों को बंद कर कुछ और अधिक धन बचा सकते हैं।”

उन्होंने उत्तर प्रदेश के बजट में शिक्षा फंड और लैपटॉप योजना पर आदित्यनाथ के कैंची चलाने पर एक रिपोर्ट भी टैग की। बता दें कि पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार ने छात्रों को नि:शुल्क कंप्यूटर देने की योजना घोषित की थी। सत्ता में आने के बाद योगी सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया। अब राज्य अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ के मुताबिक छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप देने की योजना शुरु करेगी।

बीजेपी ने भी मार्च में हुए विधानसभा चुनाव से पहले अपने ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’ में उत्कृष्ट छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप देने का वायदा किया था। गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर अपना हमला तेज कर दिया है और मोदी सरकार की नीतियों की जोरशोर से आलोचना कर रहे हैं।

Previous articleCentre has taken maximalist position on Kashmir: Cong
Next articleपेड न्यूज मामला: चुनाव आयोग के फैसले पर हाईकोर्ट ने लगाई मुहर, तीन साल तक चुनाव नहीं लड़ पाएंगे शिवराज के मंत्री नरोत्तम मिश्रा