अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, शेयर किया वीडियो

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या वह लोकतंत्र और संस्थानों की रक्षा के बारे में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस द्वारा की गई टिप्पणी को समझते हैं।

राहुल गांधी

दरअसल, राहुल गांधी ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की टिप्पणी का वीडियो शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में पूछा, “क्या उन्हें समझ आया।”

हैरिस ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा, “यह जरूरी है कि हम अपने-अपने देशों और दुनिया भर में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और संस्थानों की रक्षा करें और अपने-अपने देश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निश्चित ही प्रयास करें। जाहिर तौर पर लोकतंत्र की रक्षा करना हमारे देशों के नागरिकों के सर्वोत्तम हित में है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Gandhi (@rahulgandhi)

प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और उन्होंने व्हाइट हाउस में कमला हैरिस के साथ चर्चा की थी और राष्ट्रपति जो बाइडन से भी मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया और पारस्परिक एवं वैश्विक हित वाले मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने भारतीय मूल की कमला हैरिस के चुनाव को ऐतिहासिक बताते हुए उन्हें भारत आने का आमंत्रण दिया।

Previous articleलाइव इंटरव्यू लेने गई आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप को स्नेहा दुबे ने दिखाया बाहर का रास्ता, टीवी पर चित्रा त्रिपाठी भी थी लाइव; ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #AajtakGetOut
Next articleTwo militants including ‘killer of BJP leader’ killed in Bandipora encounter: Jammu Kashmir Police