कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी मेहमानों से गले मिलने पर कटाक्ष करते हुए उनपर तंज कसा है। राहुल गांधी ने सोमवार को कविता के अंदाज में कहा कि, जो खुद को बहुत आम बताते हैं वह खास लोगों को ही गले लगाते हैं।
राहुल गांधी ने सोमवार (22 जनवरी) को कविता के अंदाज में ट्वीट कर कहा कि,’खुद को बताते हैं जो बहुत ‘आम’, ‘खास’ को ही गले लगाना उनका काम। मोदी जी, ऐसी भी क्या मजबूरी गले लगाने वालों में किसान, मजदूर और जवान का होना भी है ज़रूरी।’
बता दें कि, राहुल गांधी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं, साथ ही उनके इस ट्वीट पर कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें है।
खुद को बताते हैं जो बहुत ‘आम’
‘खास’ को ही गले लगाना उनका काम
मोदीजी, ऐसी भी क्या मजबूरी
गले लगाने वालों में
किसान मजदूर और जवान का होना भी है ज़रूरीhttps://t.co/GXAg36cOIU— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 22, 2018
दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी ने हिंदी समाचार चैनल को दिए एक इंटरव्यू में विदेशी मेहमानों से गले मिलने के अपने अंदाज पर कहा था कि, मैं एक आम आदमी हूं मुझे प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि वह एक आम इंसान हैं।
दरअसल, पीएम मोदी जब भी किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्षों से मिलते हैं तो वो उन्हें अक्सर गले लगाते हैं। हाल ही में जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेजामिन नेतन्याहू भारत दौरे पर आए थे तब पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर उनसे गले मिलकर उनका स्वागत किया था।
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया के सहारे मोदी सरकार व बीजेपी पर जमकर हमले कर रहे हैं।