कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि 2021 में सभी को कोरोना की दोनों डोज लगा दी जाएंगी, लेकिन वो पूरा नहीं हुआ।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “केंद्र सरकार का वादा था कि #2021 के अंत तक सबको दोनों डोज़ वैक्सीन लगाएँगे। आज साल का अंत है- देश अब भी वैक्सीन से दूर, एक और जुमला चकनाचूर!”
राहुल गांधी ने कोरोना की तीसरी लहर से संबंधित खबर के स्क्रीनशॉट के साथ यह ट्वीट किया है।
केंद्र सरकार का वादा था कि #2021 के अंत तक सबको दोनों डोज़ वैक्सीन लगाएँगे।
आज साल का अंत है-
देश अब भी वैक्सीन से दूर,
एक और जुमला चकनाचूर!#VaccinateIndia pic.twitter.com/9uL0NwIwQc— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2021
बता दें, भारत में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले 1200 से अधिक आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 309 नए मामले सामने आने से इनकी कुल संख्या 1,270 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से ओमीक्रोन के 1,270 मामले आए हैं और 374 लोग स्वस्थ हो गए या देश छोड़कर चले गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 450 मामले आए। इसके बाद दिल्ली में 320, केरल में 109 और गुजरात में 97 मामले सामने आए।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]