“जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला खुद मित्र-छाया में सो रहा है”: रसोई गैस के दाम बढ़ने को लेकर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि, जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है।

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला ख़ुद मित्र-छाया में सो रहा है… लेकिन अन्याय के ख़िलाफ देश एकजुट हो रहा है।”

गौरतलब है कि, तेल विपणन कंपनियों ने सितंबर महीने के पहले दिन ही आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की है। वहीं, 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है।

दिल्ली में अब सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये हो गई है। इससे पहले राजधानी में सिलेंडर 859.20 रुपये थी। पहली जुलाई से सिलेंडर की कीमत में 75.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। जुलाई में इसकी कीमत में 25.50 रुपये और अगस्त में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

कोलकाता में अब 14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 911 रुपए का हो गया है, जो पहले 886 रुपये का था। मुंबई में इसकी कीमत 884.5 रुपये और चेन्नई में 900.5 रुपये हो गई है, जो पहले 859.50 रुपये और 875 रुपये थी।

बता दें कि, इससे पहले 18 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर एक बार फिर से महंगा हो गया।

घरेलू रसोई गैस की कीमत पिछले सात वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है। एक मार्च 2014 को घरेलू गैस का खुदरा बिक्री मूल्य 410.5 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) था।

Previous articleनागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिले पूर्व CJI एसए बोबडे, हेडगेवार के पैतृक घर का भी किया दौरा
Next articleपायल रोहतगी के खिलाफ FIR दर्ज; महात्‍मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी पर की थी ‘आपत्तिनजक’ टिप्‍पणी