चीन में महामारी का रूप धारण कर चुके खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने हर्षवर्धन पर तंज कसते हुए कहा कि टाइटैनिक जहाज के कप्तान की तरह हेल्थ मिनिस्टर कह रह हैं सब ठीक है।
लोकसभा और राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा कोरोना वायरस पर बयान दिए जने के बाद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संकट भारतीय सरकार के नियंत्रण में है, यह बात ठीक टाइटैनिक के कैप्टन की तरह है कि यात्रियों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका जहाज डूब नहीं सकता। इस संकट से निपटने के लिए जरूरत है कि सरकार एक ठोस योजना बनाए और उस पर अमल करे।”
The Health Minister saying that the Indian Govt has the #coronavirus crisis under control, is like the Capt of the Titanic telling passengers not to panic as his ship was unsinkable.
It's time the Govt made public an action plan backed by solid resources to tackle this crisis.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 5, 2020
वहीं, विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया है कि ईरान में भारत की मेडिकल टीम पहुंच गई है, उनके मुताबिक आज शाम तक वहां टेस्ट के लिए लैब बना बना ली जाएगी और उसके बाद वहां फंसे भारतीयों की जांच का काम शुरू कर दिया जाएगा।
एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ”ईरान में फंसे भारतीयों को लेकर अपडेट। हमारी टीम ईरान पहुंच चुकी है। उम्मीद है आज शाम तक लैब बन जाएगी। लैब बनने के बाद जांच का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने का काम शुरू हो जाएगा।”
Update for Indians stranded in #Iran and for their families: Our medical team for screening arrives in Iran today. Hope to establish first clinic at Qom by this evening. Screening process will start immediately thereafter. Working on logistics of return with Iranian authorities.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 5, 2020
बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में चीन में महामारी का रूप धारण कर चुके खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है। भारत में कोरोना की दस्तक के साथ ही लोगों में घबराहट और बेचैनी बढ़ गई है। पिछले तीन दिनों में लगातार देशभर से कोराना वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।