“कोरोना काल में BJP सरकार ने पकाए एक से एक ख़याली पुलाव”: राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण और चीन मुद्दे को लेकर सरकार पर साधा निशाना

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी कोरोना और अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं और बुधवार को उन्होंने एक बार फिर सरकार की संक्रमण से निपट पाने में विफलताओं को लेकर निशाना साधा। वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि सरकार ने एक से एक खयाली पुलाव पकाए, जिनमें से एक ही सच निकला। मम

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “कोरोना काल में भाजपा सरकार ने एक से एक ख़याली पुलाव पकाए:

  • 21 दिन में कोरोना को हरायेंगे
  • आरोग्य सेतु ऐप सुरक्षा करेगा
  • 20 लाख करोड़ का पैकेज
  • आत्मनिर्भर बनो
  • सीमा में कोई नहीं घुसा
  • स्थिति संभली हुई है
  • लेकिन एक सच भी था:
  • आपदा में ‘अवसर।’ हैशटैग पीएम केयर्स।”

बता दें कि, कोरोना मामले में विश्व में देश दूसरे नंबर पर है। अमेरिका पहले और ब्राजील तीसरे नंबर है। देश में बुधवार के आंकड़ों में कुल संक्रमित 50 लाख 20 हजार 360 हैं। मृतक 82066 हो गये हैं। सक्रिय मामले नौ लाख 95 हजार 933 है जबकि 39 लाख 42 हजार 361 ने वायरस को मात दी है। कोरोना के देश में भयावह रूप के बीच सुकून की बात यह है कि रिकवरी दर 78.33 प्रतिशत और मृत्यु दर मात्र 1.63 प्रतिशत है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 20 प्रतिशत से भी कम 19.84 प्रतिशत हैं।

इससे पहले राहुल गांधी ने लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की मौत से जुड़ा आंकड़ा सरकार के पास नहीं होने को लेकर मंगलवार को कटाक्ष करते हुए कहा था कि श्रमिकों की मौत होना सभी ने देखा, लेकिन सरकार को इसकी खबर नहीं हुई। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मोदी सरकार नहीं जानती कि लॉकडाउन में कितने प्रवासी मज़दूर मरे और कितनी नौकरियां गयीं।’ उन्होंने शायराना अंदाज में तंज किया, ‘‘तुमने ना गिना तो क्या मौत ना हुई? हां मगर दुख है सरकार पे असर ना हुआ, उनका मरना देखा ज़माने ने, एक मोदी सरकार है जिसे ख़बर ना हुई।’

Previous articleबॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने ‘खुला पत्र’ लिखकर मीडि‍या पर लगाया रिया चक्रवर्ती के पीछे पड़ने का आरोप
Next articleजया बच्चन और अमिताभ बच्चन पर जमकर बरसे ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक अर्नब गोस्वामी, बोले- “कंगना रनौत-रवि किशन ने किसी ‘महानायक’ की दी हुई थाली में नहीं खाया”