राहुल गांधी ने कोरोना संबंधी रणनीति को लेकर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, प्रियंका गांधी बोलीं- “ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है”

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी ने (कोरोना वायरस) कोविड-19 महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा चरण- घंटी बजाओ। तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोगों से अपील की, ‘‘प्यारे देशवासियों, ये हम सबके लिए बहुत संकट का समय है। हम सबके प्रियजन, परिवारजन, आस-पास के लोग कोरोना महामारी की चपेट में आ रहे हैं।’’

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आप सब से निवेदन है कि मास्क लगाएं एवं कोविड सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें। सावधानी और संवेदना के साथ हमें मिलकर इस जंग को जीतना होगा।’’

गौरतलब है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,17,353 नये मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 91 हजार 917 हो गयी है। इसी अवधि में 1185 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1,18,302 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,25,47,866 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।

इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इन तीनों नेताओं ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

कोरोना के नए केसों में लगातार होते इजाफे के बीच देश में उपचाररत मरीज़ों की तादाद भी लगातार बढ़ रही है। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पहले से ज्यादा खतरनाक है। इससे बचाव के लिए टीकाकरण का काम भी जोरशोर से चल रहा है। कोरोना वायरस से फैलने वाली महामारी का प्रकोप पिछले एक साल से भी अधिक समय से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है।(इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleभारत में कोरोना वायरस के कहर से मचा कोहराम: पिछले 24 घंटे में सामने आए 2.17 लाख से ज्यादा नए केस, 1185 और मरीजों की मौत; कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी निकले कोरोना पॉजिटिव
Next articleउत्तराखंड: हरिद्वार में चल रहे महाकुंभ मेले में 30 साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव