“त्योहार का मौसम कर दिया फीका, धन्यवाद है मोदी जी का”: पेट्रोल-डीजल और LPG सिलेंडर की बढ़ती किमतों को लेकर राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर कटाक्ष

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि त्यौहार के मौसम को फीका करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया , ‘‘दाम बढ़ता जा रहा है, पेट्रोल, डीज़ल, खाद्य सामग्री, एलपीजी का…., त्योहार का मौसम कर दिया फीका, धन्यवाद है मोदी जी का!’’

बता दें कि, इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती किमतों को लेकर अपनी ही सरकार पर निशाना साधा था। स्वामी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा था, “पेट्रोल, डीजल और दूसरे ईंधन की कीमतें भारत के ईमानदार लोगों के लिए एक त्रासदी बन गई हैं। लगातार बढ़ती कीमते मांग को कम कर देंगी। साथ ही ये देश में आर्थिक सुधारों को और ज्यादा मुश्किल बना देगा।”

उल्लेखनीय है कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई जबकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।

सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें बढ़ायी गई हैं। इसके साथ 14.2 किलोग्राम के सिलिंडर की कीमत में जुलाई से अब तक कुल 90 रुपये बढ़ाए गए हैं। सरकारी खुदरा ईंधन विक्रेता कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली और मुंबई में अब रसोई गैस की कीमत 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गयी है। वहीं कोलकाता में यह 926 रुपये है।

Previous article“Shameful politics”: After Sunil Shetty, Hrithik Roshan, now Raveena Tandon extends public support to Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan
Next articleTwitter explodes in anger after reports of Union Minister Ajay Mishra’s son Ashish Mishra, prime accused in Lakhimpuri Kheri carnage case, fleeing to Nepal