कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित एवं आदिवासी समूहों की ओर से मंगलवार को आहूत ‘भारत बंद’ का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने दलितों एवं आदिवासियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”हमारे आदिवासी और दलित भाई-बहन संकट में हैं। प्रधानमंत्री की झूठी क़समों और झूठे वादों ने आज उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है।” उन्होंने दावा किया, ”उनके जंगल और जीवन के अधिकार पर निरंतर हमला हुआ है। वन अधिकार छीने जाने से लेकर संवैधानिक आरक्षण में छेड़छाड़ तक लगातार हमला किया गया है। मैं पूरी तरह से उनके साथ हूँ।”
गौरतलब है कि देश के दलित और आदिवासी संगठनों ने विश्वविद्लयों में 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम की जगह 13 प्वाइंट रोस्टर लागू किए जाने के खिलाफ तथा कई अन्य मांगों को लेकर ”भारत बंद” का आह्वान किया है।’ देश के कई राज्यों में आज आदिवासी समूहों ने भारत बंद का आह्वान किया है।