राहुल गांधी ने दलित एवं आदिवासी समूहों के ‘भारत बंद’ का किया समर्थन, बोले- ” प्रधानमंत्री की झूठी कसमों और झूठे वादों ने उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया”

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलित एवं आदिवासी समूहों की ओर से मंगलवार को आहूत ‘भारत बंद’ का समर्थन करते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने दलितों एवं आदिवासियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर किया है।

फाइल फोटो: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”हमारे आदिवासी और दलित भाई-बहन संकट में हैं। प्रधानमंत्री की झूठी क़समों और झूठे वादों ने आज उन्हें सड़कों पर उतरने को मजबूर कर दिया है।” उन्होंने दावा किया, ”उनके जंगल और जीवन के अधिकार पर निरंतर हमला हुआ है। वन अधिकार छीने जाने से लेकर संवैधानिक आरक्षण में छेड़छाड़ तक लगातार हमला किया गया है। मैं पूरी तरह से उनके साथ हूँ।”

गौरतलब है कि देश के दलित और आदिवासी संगठनों ने विश्वविद्लयों में 200 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम की जगह 13 प्वाइंट रोस्टर लागू किए जाने के खिलाफ तथा कई अन्य मांगों को लेकर ”भारत बंद” का आह्वान किया है।’ देश के कई राज्यों में आज आदिवासी समूहों ने भारत बंद का आह्वान किया है।

Previous articleBJP की आधिकारिक वेबसाइट हैक, हैकरों से नियंत्रण वापस लेने के लिए पार्टी को करना पड़ा घंटों संघर्ष, कांग्रेस ने ऐसे कसा तंज
Next articleDays before Lok Sabha polls, Donald Trump decides to end preferential treatment for India from $5.6bn tariff deal