राहुल गांधी ने प्रज्ञा ठाकुर को बताया ‘आतंकी’, कहा- ‘आतंकी प्रज्ञा ने आतंकी गोडसे को देशभक्त बताया भारतीय संसद के इतिहास में सबसे दुखद दिन’

0

महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर टिप्पणी करने को लेकर भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। राहुल गांधी ने प्रज्ञा ठाकुर को ‘आतंकी’ कहा है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “आतंकी प्रज्ञा आतंकी गोडसे को देशभक्त कहती हैं। भारत की संसद के इतिहास में सबसे दुखद दिन है।”

संसद में प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर राहुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “वह जो कह रही हैं, वही भाजपा और आरएसएस के मन में है। मैं क्या कह सकता हूं? इसे छिपाया नहीं जा सकता। मुझे उस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करके अपना समय बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं है।”

Previous article“Terrorist Pragya calls terrorist Godse, a patriot. A sad day, in the history of India’s Parliament”
Next articleInappropriate touch by fan at airport leaves Sara Ali Khan seething, earns plaudits from netizens