चीन विवाद: राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी ने सत्ता में आने के लिए गढ़ी मजबूत नेता की ‘नकली’ छवि, यही भारत की सबसे बड़ी कमजोरी

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सोमवार (20 जुलाई) को एक बार फिर भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। राहुल ने कहा कि उन्होंने सत्ता में आने के लिए एक ‘नकली’ मजबूत छवि गढ़ी है और अब उनकी सबसे बड़ी ताकत ही “भारत की सबसे बड़ी कमजोरी” है।

राहुल गांधी

दरअसल, कोरोना काल में राहुल गांधी ट्विटर के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपने विचार साझा करते आए हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट की श्रृंखला में अपने दूसरे वीडियो में कहा, “प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने के लिए एक नकली मजबूत छवि तैयार की। यह उनकी सबसे बड़ी ताकत थी और अब यह भारत की सबसे बड़ी कमजोरी है।” राहुल गांधी ने कहा कि, यह केवल एक सीमा का मुद्दा नहीं है।

उन्होंने कहा, “मुझे चिंता इस बात की है कि चीनी आज हमारे क्षेत्र में बैठे हैं। चीनी अपनी रणनीतियों के बारे में सोचे बिना कुछ भी नहीं करते हैं। अपने दिमाग में उन्होंने एक दुनिया को मैप किया है और वे उस दुनिया को आकार देने की कोशिश कर रहे हैं। यही वह पैमाना है कि वे क्या कर रहे हैं, ग्वादर क्या है और एक बेल्ट और सड़क क्या है। यह इस ग्रह का पुनर्गठन है। इसलिए यदि आप चीनियों के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यह बातें समझनी होंगी।”

इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपना पहला वीडियो जारी कर सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाया था। उन्होंने लद्दाख में चीन के साथ हुए संघर्ष पर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने हमारी भूमि में घुसपैठ करने के लिए इस समय का चयन करने के पीछे के चीन के कारणों को समझाते हुए एक वीडियो जारी किया।

इससे पहले रविवार को उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है। कोविड-19 के परीक्षण को प्रतिबंधित कर और इससे से होनी वाली मौतों को लेकर गलत जानकारी देकर, जीडीपी के लिए एक नई गणना पद्धति का उपयोग करके तथा चीनी आक्रामकता को लेकर मीडिया में डरावना माहौल बनाकर। भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को कीमत चुकानी पड़ेगी।

Previous articleविकास दुबे की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, शरीर में मिले 10 जख्म के निशान, एनकाउंटर में आर-पार हो गई थीं 3 गोलियां
Next article“She gets top marks” for guts: Huge boost for Kangana Ranaut as BJP MP Subramanian Swamy showers praises on Queen actress; assures legal help on Sushant Singh Rajput’s suicide case