पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वादा किया था कि जिस राज्य में उनकी सरकार बनेगी वहां पर 10 दिनों के अंदर किसानों की कर्जमाफी कर दी जाएंगी। जिसे कांग्रेस ने तीन राज्यों में जीत के बाद पूरा कर दिखाया है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों की कर्जमाफी की घोषणा किए जाने की तारीफ करते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने सरकार बनने के दस दिनों के भीतर यह वादा पूरा करने की बात की थी, लेकिन इसे दो दिन में ही कर दिया गया।
राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, काम पूरा हुआ। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने किसानों के कर्ज माफ किए। उन्होंने कहा, हमने 10 दिन में कर्ज माफ करने के लिए कहा था। इसे हमने दो दिन में कर दिया।
It's done!
Rajasthan, Madhya Pradesh & Chhattisgarh have waived farm loans.
We asked for 10 days.
We did it in 2.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 19, 2018
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के पहले ही दिन वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला किया। इस घोषणा के बाद अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने इलेक्शन कैम्पेन में वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ़ करेंगे और हमने मेनिफेस्टो में भी यह बात की थी। अपने कमिटमेंट को पूरा करने के लिए हम प्रदेश में पात्र किसानों का 2 लाख रु. तक का ऋण माफ़ करेंगे।”
गेहलोत ने कहा कि वसुंधरा राजे की अगुआई वाली पिछली सरकार ने अपना वादा तोड़ दिया था, लेकिन कांग्रेस सरकार किसानों को राहत दिलाने के लिए पूरी कोशिश करेगी ताकि राज्य में कोई भी किसान आत्महत्या ना करें।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री #RahulGandhi जी ने इलेक्शन कैम्पेन में वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम 10 दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ़ करेंगे और हमने मेनिफेस्टो में भी यह बात की थी।
अपने कमिटमेंट को पूरा करने के लिए हम प्रदेश में पात्र किसानों का 2 लाख रु. तक का ऋण माफ़ करेंगे pic.twitter.com/tT0ddiDmka— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 19, 2018
वहीं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा किए गए वादे के अनुसार हमारी सरकार ने किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है- कांग्रेस जो कहती है वह करती है!”
कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी द्वारा किए गए वादे के अनुसार हमारी सरकार ने किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा कर दी है – कांग्रेस जो कहती है वह करती है!
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 19, 2018
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने पिछले चार साल में किसानों का एक पैसा माफ नहीं किया है। साथ ही उन्होंने रहा था कि जब तक सभी किसानों का कर्ज माफ नहीं होता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोने नहीं देंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा था कि मोदी जी साढ़े चार साल से हिंदुस्तान के पीएम हैं लेकिन किसानों का एक पैसा भी माफ नहीं किया। विपक्ष किसानों का ऋण माफ करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को मजबूर करेगा। हम खंड़े होंगे और उनसे लड़ेगें…पीछे नहीं हटेंगे।
हमने जो कहा, वो कर के दिखाया है|
प्रधानमंत्री को इससे सीख लेनी चाहिए|
प्रधानमंत्री ये जान लें, जब तक वो पुरे देश में किसानों का क़र्ज़ माफ़ नहीं कर देते, उन्हें हम चैन से सोने नहीं देंगे| pic.twitter.com/7eXr4ms5rM— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 18, 2018
उनकी चेतावनी के बाद असम की बीजेपी सरकार ने 600 करोड़ रुपये की किसान कर्ज माफी का ऐलान किया है। वहीं गुजरात की बीजेपी सरकार ने मंगलवार को राज्य के ग्रामीण इलाकों के 650 करोड़ रुपये के बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की है।
इन दोनों राज्यों के इस फैसले के बाद राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला था। कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने असम और गुजरात के सीएम को उनकी गहरी नींद से जगा दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री अभी भी सो रहे हैं। हम उनको भी जगाएंगे।’
The Congress party has managed to wake the CM's of Assam & Gujarat from their deep slumber.
PM is still asleep. We will wake him up too.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 19, 2018
गौरतलब है कि कांग्रेस ने इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में वादा किया था कि सरकार बनने 10 दिनों के भीतर किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। तीनों जगह कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहले निर्णय के तौर पर कर्जमाफी की घोषणा की गई है।