राहुल गांधी बोले- “मोदी सरकार की नीतियों के कारण करोड़ों नौकरियां गईं और GDP में ऐतिहासिक गिरावट आई”

0

अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (10 सितंबर) को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई।

राहुल गांधी
फाइल फोटो: राहुल गांधी

पार्टी के ‘स्पीक अप फॉर जॉब्स’ अभियान के तहत राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार की नीतियों के कारण करोड़ों नौकरियां चली गईं और जीडीपी में ऐतिहासिक गिरावट आई। इसने भारतीय युवाओं के भविष्य को कुचल दिया है।’’ कांग्रेस नेता ने लोगों से सोशल मीडिया पर रोजगार की मांग से जुड़े इस अभियान के समर्थन की अपील करते हुए कहा, ‘‘सरकार को विवश करिए कि वह युवाओं की आवाज सुने।’’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस अभियान के तहत ट्वीट कर दावा किया, ‘‘मोदी जी, आपने युवाओं को बरगला कर सत्ता हथियाई थी। 2 करोड़ रोज़गार हर साल देने का वादा था। छह साल में 12 करोड़ रोज़गार देना तो दूर, 14 करोड़ रोज़गार छीन लिए और भविष्य अंधकार में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ युवा अब जाग गया है और जबाब मांगता है। सिंहासन ख़ाली करो, युवा आता है।’’

बता दें कि, इससे पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने वीडियो में जीएसटी और नोटबंदी पर सवाल उठाए थे। राहुल गांधी ने कहा था कि जीएसटी यूपीए के आसान कराधान का विचार था लेकिन एनडीए ने इसे “जटिल और जटिल” बना दिया है। राहुल ने कहा, “एनडीए सरकार द्वारा लागू किया गया जीएसटी अलग है, यह बहुत जटिल है और इसे समझना बहुत मुश्किल है।” (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleउत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक ही परिवार के 5 सदस्य रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Next articleBombay High Court adjourns Kangana Ranaut’s plea against demolition drive till 22 September, pro-BJP actress can’t carry out construction until next hearing