राहुल गांधी बोले- “संसद का और समय बर्बाद मत करो, महंगाई, किसान और पेगासस पर चर्चा हो”

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (29 जुलाई) को केंद्र सरकार पर विपक्ष को अपना काम नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि संसद का समय बर्बाद नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि महंगाई, किसान तथा पेगासस पर चर्चा होनी चाहिए। बता दें कि, संसद के मानसून सत्र के दौरान लगातार हंगामा हो रहा है।

राहुल गांधी
फाइल फोटो

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है कि सांसद जनता की आवाज़ बनकर राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करें। मोदी सरकार विपक्ष को ये काम नहीं करने दे रही।” कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया, “संसद का और समय व्यर्थ मत करो- करने दो, महंगाई, किसान और पेगासस की बात हो।”

बता दें कि, पेगासस और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों में गतिरोध बना हुआ है। 19 जुलाई से मॉनसून सत्र आरंभ हुआ था, लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित रही है।

विपक्षी दलों का कहना है कि पेगासस जासूसी मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध खत्म होगा। संसद के दोनों सदनों में सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी सदस्‍यों ने पैगसस, किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर चर्चा को लेकर हंगामा किया है। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleपीएम मोदी के ट्विटर पर 70 मिलियन फॉलोअर्स होने पर BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने किया ट्वीट, यूजर्स ने ट्रोल करते हुए जमकर लिए मजे
Next articleMP Board 12th Result 2021 Declared: एमपी बोर्ड ने जारी किया कक्षा 12वीं का परिणाम, छात्र mpbse.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक