“भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा”: स्वीडिश संस्था की रिपोर्ट का हवाला देकर बोले राहुल गांधी

0

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने स्वीडन की एक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए गुरुवार को दावा किया कि भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा।

राहुल गांधीकांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक खबर टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत अब लोकतांत्रिक देश नहीं रहा।’’

कांग्रेस नेता ने जिस खबर का उल्लेख किया उसमें कहा गया है कि स्वीडन के ‘वी-डेम इंस्टीट्यूट’ की लोकतंत्र से संबंधित रिपोर्ट में भारत के ‘दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र’ से ‘चुनावी निरंकुशता’ में तब्दील हो जाने का दावा किया गया है।

इस रिपोर्ट से कुछ दिनों पहले ही अमेरिकी संस्था ‘फ्रीडम हाउस’ की रिपोर्ट में भारत को ‘आंशिक रूप से स्वतंत्र’ देश बताया गया था। सरकार ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा था कि यह ‘गुमराह करने वाली’, ‘असत्य’ और ‘आधारहीन’ है तथा भारत में अच्छे ढंग से स्थापित लोकतांत्रिक परंपराएं हैं।

Previous articleVIDEO: मुरादाबाद में अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा, SP कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों पर लगा पत्रकारों को पीटने का आरोप
Next articleअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का लापता छात्र मोहम्मद अशरफ अली दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में मिला