EVM में ‘सेटिंग’ के दावे को लेकर BJP विधायक के वीडियो पर राहुल गांधी का तंज, कहा- ये पार्टी में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं

0

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर हरियाणा के असंध विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक बख्शीश सिंह विर्क की कथित विवादित टिप्पणी वाले वीडियो को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को तंज किया कि सिंह ‘भाजपा में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं।’

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सोमवार (20 अक्टूबर) को भाजपा के विधायक और प्रत्याशी बख्शीश सिंह की कथित टिप्पणी वाला वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘यह भाजपा में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं।’

दरअसल, सिंह की कथित टिप्पणी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया और विधानसभा क्षेत्र में ‘सुधारात्मक कार्रवाई’ के लिए एक विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया। वीडियो में करनाल की असंध सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बख्शीश सिंह विर्क कथित रूप से लोगों से यह कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘बटन जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है।’

वीडियो में बख्शीश सिंह पंजाबी भाषा में कथित रूप से कह रहे हैं, ‘‘आज अगर आपने गलती की तो पांच साल भुगतोगे। हमें यह भी पता चल जाएगा कि किसने कहां पर वोट डाला है। अगर कहोगे तो बता भी देंगे। मोदी जी और मनोहर लाल की नजरें बहुत तेज हैं। आप वोट कहीं भी डालना निकलनी फूल की ही है… हमने मशीनों में पुर्जे फिट किए हैं।’’ भाजपा उम्मीदवार की इस बात पर वहां मौजूद लोग खूब तालियां बजाते सुनाई दे रहे हैं।

हालांकि, विर्क ने इसे ‘फर्जी वीडियो’ बताया है और आरोप लगाया है कि उनके विरोधी उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। चुनाव आयोग ने रविवार को एक बयान में बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मद्देनजर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी विनोद जुत्शी को करनाल की असंध सीट पर भेजा जा रहा है।

भाजपा विधायक की इस कथित टिप्पणी को जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता दुष्यंत चौटाला, कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर ने शर्मनाक बताया है। अशोक तंवर ने कहा कि वह तो पहले ही इसकी आशंका जता चुके हैं। भाजपा उम्मीदवार का इस समय पर बयान ईवीएम में गड़बड़ी की बात को और पुख्ता करता है।

भाजपा विधायक के इस विडियो को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे और रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट किया है। दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेसी सांसद ने ट्वीट में लिखा, “मनोहर लाल की नज़रें बहुत तेज़ हैं। कहीं भी डालो चाहे वोट, जाएगी फ़ुल पर ही। बटन चाहे कोई मर्ज़ी दबा लेना, जाएगा भाजपा को ही। हमने मशीन(EVM) में पुर्जा फ़िट कर रखा है- बख्शीश सिंह विर्क, वर्तमान विधायक तथा भाजपा प्रत्याशी हल्का असंध। ये घमंड इनको ले डूबेगा।”

Previous articleRahul Gandhi praises BJP MLA for stunning confession on EVM tampering in viral video
Next articleMaharashtra, Haryana vote in assembly elections with advantage for BJP