VIDEO: अमेठी में ‘शिवभक्त’ राहुल गांधी का कांवड़ियों ने किया जोरदार स्वागत, गूंजे बम-बम भोले के नारे

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलास मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद पहली बार सोमवार(24 सितंबर) को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे हैं। यहां पर राहुल गांधी का कांवड़ियों ने जोरदार स्वागत किया। राहुल ने भगवान शिव की अमेठी में पूजा-अर्चना की, इस दौरान वह कांवड़ियों से भी मिले और उनका अभिनंदन किया।

फोटो: @INCIndia

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे पर सोमवार दोपहर में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष गांधी का ‘शिव भक्त’ के रूप में जगह-जगह स्वागत किया गया। भगवान शिव के साथ कांग्रेस अध्यक्ष की तस्वीर लगे पोस्टरों से पटे पड़े फुरसतगंज में ‘कांवड़िया संघ’ के भगवा वस्त्रधारी पदाधिकारियों ने गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम स्थल पर भगवान शिव की फ्रेम की गई बड़ी तस्वीर भी लगी हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष ने भी कांवड़ियों को निराश नहीं किया और बाकायदा पूजा की। एक समर्थक ने बताया कि पूर्वांचल में घर के किसी व्यक्ति के किसी तीर्थ से लौटने पर उसका विशेष स्वागत किया जाता है। चूंकि गांधी मानसरोवर यात्रा के बाद पहली बार अमेठी आए हैं, लिहाजा उनका इस तरह स्वागत किया गया है।

अमेठी में ‘शिवभक्त के रूप में गांधी का स्वागत’ करने की तैयारी पहले से ही थी लेकिन स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी इससे लगातार इनकार करते रहे। गांधी के स्वागत का आज जो नजारा दिखा, वह पहले कभी नजर नहीं आया था। इसने एक अलग तरह का संदेश भी दिया।

इससे पहले, राहुल गांधी लखनऊ स्थित अमौसी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वह जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा वह पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने पिछले अप्रैल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान मानसरोवर यात्रा पर जाने की इच्छा जतायी थी और वह पिछले 31 अगस्त को वहां गए थे।

देखिए वीडियो

Previous article…जब शोएब मलिक को ‘जीजू-जीजू’ कहकर बुलाने लगे भारतीय फैंस, देखिए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कैसे दिया जवाब
Next articleबर्खास्त IPS अधिकारी संजीव भट्ट की पत्‍नी के आरोपों पर सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से मांगा जवाब, बीवी ने BJP सरकार पर लगाए हैं गंभीर आरोप