गुजरात में कल दूसरे चरण की 93 सीटों पर मतदान होना है। इसी दौरान इसके एक दिन पहले कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहली बार किसी मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया और बताया कि ‘एकतरफा चुनाव में कांग्रेस की होगी बड़ी जीत, नतीजों से चौंकेगी BJP’
गुजराती चैनल ‘एबीपी अस्मिता’ से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस बार गुजरात में मुझे लगा कि जो विजन बीजेपी को गुजरात में देना था वो उसे देने में असफल रहे। हमने अपना घोषणा पत्र गुजरात की जनता से पुछकर बनाया इसलिए हम वो विजन देने में कामयाब रहें।
बता दें कि राहुल गांधी निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुने गए हैं। वह गांधी-नेहरू परिवार से छठे पार्टी अध्यक्ष हैं और आजादी के बाद से पार्टी के 17वें अध्यक्ष होंगे।
गुजरात में कल दूसरे चरण में 93 सीटों पर वोटिंग होगी। 93 सीटों पर कुल 851 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। दूसरे चरण के चुनाव में सबसे ज्यादा 34 उम्मीदवार मेहसाणा सीट पर हैं।