राहुल गांधी ने की NEET परीक्षा को स्थगित करने की मांग, कहा- ‘केंद्र सरकार को नहीं दिख रही छात्रों की परेशानी’

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेन्स टेस्ट… नीट) को स्थगित करने की मांग करते हुए मंगलवार को कहा कि छात्रों को एक निष्पक्ष मौका मिलना चाहिए।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मंगलवार (7 सितंबर) को अपने ट्वीट में लिखा, “भारत सरकार को छात्रों की परेशानी नहीं दिख रही है। नीट परीक्षा को स्थगित करिये। छात्रों को निष्पक्ष मौका दीजिए।” उल्लेखनीय है कि, नीट (स्नातक) की परीक्षा 12 सितंबर को प्रस्तावित है।

बता दें कि, इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में नीट की परीक्षा को रद्द किए जाने की याचिका दायर की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा, ‘नीट परीक्षा को स्थगित नहीं किया जाएगा।’ न्यायालय ने कहा, नीट परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेने वाले हैं। कुछ छात्रों की याचिका पर इसे टाला नहीं जा सकता।

गौरतलब है कि, नीट की परीक्षा 12 सितंबर को होनी है और छात्रों का एक समूह इसे रद्द किए जाने की मांग कर रहा है।पहले नीट परीक्षा का आयोजन अप्रैल महीने में किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

Previous articleJSPL’s steel sales jump 6% in August despite sluggish demand
Next articleTimes Now, Navika Kumar face considerable ridicule after UK-based platform exposes Indian TV channel for fake news on Panjshir Valley fight