राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- “अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो”

0

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने बुधवार को अपने ट्वीट में लिखा, “एक दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं। मदद का हाथ बढ़ाते चलो इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो!”

बता दें कि, राहुल गांधी इस समय स्वयं भी कोरोना संक्रमित हैं, मगर सोशल मीडिया के माध्यम से वो निरंतर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी की तरफ से पिछले दिनों में वैक्सीन के अलग-अलग दाम, ऑक्सीजन के संकट तथा अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा गया है।

देशभर में तेजी से पांव पसार चुके घातक कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने चारों तरफ कोहराम मचा रखा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,60,960 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,79,97,267 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3,293 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2,01,187 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371 है। देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,27,03,789 सैंपल टेस्ट किए गए।

गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों से देश में रोजाना 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। कोरोना के कहर को कम करने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लागू हैं फिर भी मामलों में कमी नहीं आ रही। देश में कोरोना से जान गंवाने वालों लोगों की संख्या बढ़कर भी 2 लाख के पार पहुंच गई है।

Previous articleभारत में कोरोना वायरस का कहर जारी: 24 घंटे में सामने आए 3 लाख 60 हजार से ज्यादा नए केस, 2 लाख के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा
Next articleआगरा में शर्मनाक वारदात: शादी में हलवाई ने दोस्तों के साथ मिलकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी