भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी: 24 घंटे में सामने आए 3 लाख 60 हजार से ज्यादा नए केस, 2 लाख के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

0

देशभर में तेजी से पांव पसार चुके घातक कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने चारों तरफ कोहराम मचा रखा है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,60,960 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,79,97,267 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3,293 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 2,01,187 हो गई है।

कोरोना वायरस
फाइल फोटो: ( जनता का रिपोर्टर / सुरेश कुमार )

गौरतलब है कि, बीते कुछ दिनों से देश में रोजाना 3 लाख से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं। कोरोना के कहर को कम करने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदियां लागू हैं फिर भी मामलों में कमी नहीं आ रही। देश में कोरोना से जान गंवाने वालों लोगों की संख्या बढ़कर भी 2 लाख के पार पहुंच गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371 है। देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,27,03,789 सैंपल टेस्ट किए गए।

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 24 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है। मंगलवार (27 अप्रैल, 2021) ने दिल्ली सरकार ने हेल्थ बुलेटिन में बताया कि पिछले एक दिन में शहर में 24,149 संक्रमित मिले हैं। इतने समय में संक्रमण से 381 लोगों की मौत हुई है।

देशभर में तेजी से पांव पसार चुके घातक कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने चारों तरफ कोहराम मचा रखा है। भारत के कई राज्य से कुछ ऐसी तस्वारें और वीडियों भी सामने आ रही है जिसे देखकर आपकी रूहें कांप उठेगी। वहीं, राज्य से कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आ रही है जो पूरे मानवता को शर्मसार कर रही है।

Previous articleपीएम मोदी की चाची का कोरोना वायरस से निधन, अहमदाबाद के अस्पताल में ली आखिरी सांस
Next articleराहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- “अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो”