देश में लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहें आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है। केंद्र सरकार ने एक नवंबर से सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 4.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से इजाफा कर दिया है। गैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमत भी बढ़ा दी गई है। अब इसके लिए आपको 93 रुपये अधिक चुकाने पड़ेंगे। इसके अलावा जेट फ्यूल की कीमत में भी 2 फीसदी का इजाफा हुआ है।
सीधा मतलब यह है कि आपके किचन का बजट और एयर टिकट, दोनों ही महंगा होने जा रहा है। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जुलाई 2016 के बाद से सरकार ने 19वीं बार रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया है। इस बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है।
राहुल गांधी ने रविवार (5 नवंबर) को ट्वीट कर लिखा, “महंगी गैस, महंगा राशन, बंद करो खोखला भाषण, दाम बांधो, काम दो, वर्ना खाली करो सिंहासन।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने इस ट्वीट के साथ ही एक खबर को भी शेयर किया है जिसका शीर्षक है ’16 महीनों में 19 बार बढ़ी एलपीजी की कीमत’
महंगी गैस, महंगा राशन
बंद करो खोखला भाषण
दाम बांधो, काम दो
वर्ना खाली करो सिंहासन https://t.co/LMd2KL0N5t— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2017
बता दें कि पिछले साल जुलाई में सरकार ने हर महीने कीमत बढ़ाकर गैस सिलेंडर पर सब्सिडी खत्म करने का निर्णय लिया था। तब से लेकर अबतक 19वीं बार कीमत में हुए इजाफे के मुताबिक घरेलू रसोई गैस का सब्सिडीयुक्त 14.2 किलोग्राम का एक सिलेंडर अब 495.69 रुपये में मिलेगा।
वहीं बिना-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर की कीमत 93 रुपये बढ़कर 742 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। इससे पहले आखिरी बार एक अक्तूबर को इसकी कीमत 50 रुपये बढ़ाकर 649 रुपये की गई थी। पिछले साल सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों से हर महीने कीमत वृद्धि करने के लिए कहा था, ताकि अगले साल मार्च तक सब्सिडी को खत्म किया जा सके।
इस नीति को लागू किए जाने के बाद से अब तक सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 76.51 रुपये की वृद्धि हुई है। जून 2016 में इसकी कीमत 419.18 रुपये प्रति सिलेंडर थी। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में भी दो प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अगस्त से अब तक इसकी कीमत में भी यह लगातार चौथी वृद्धि है।
पेट्रोलियम कंपनियों के अनुसार विमान ईंधन की दिल्ली में कीमत 54,143 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। यह पिछली कीमत 53,045 रुपये प्रति किलोलीटर से 1,098 रुपये अधिक है। इससे पहले एक अक्तूबर को इसकी कीमत में छह प्रतिशत यानी 3,025 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि हुई थी।
सरकारी पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी और एटीएफ की कीमतों को संशोधित करती हैं। यह पिछले माह तेल की औसत कीमत और विदेशी मुद्रा विनिमय दर पर निर्भर करती है। हालांकि लोगों का कहना है कि तीन साल में आखिर जब 46 फीसदी तक कच्चा तेल सस्ता हो चुका है तो इसका फायदा आम जनता को क्यों नहीं मिल रहा है?