बॉलीवुड अभिनेता राहुल बोस का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो को राहुल बोस ने खुद अपने सोशल मीडिया अटाउंट पर शेयर किया है। राहुल बोस ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक आलीशान होटल में दो केले का बिल 442 रुपये होता है।
दरअसल, राहुल बोस इन दिनों चंड़ीगढ में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए राहुल शहर के एक शानदार होटल में ठहरे हुए थे, लेकिन होटल के एक बिल ने राहुल को हैरान कर दिया। राहुल बोस ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वह चंडीगढ़ में एक शूटिंग के लिए आए है।
वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि, मैं शूटिंग की वजह से फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ था। यहां वर्कआउट के बाद मैंने खाने के लिए दो केले ऑर्डर करे, केले के साथ एक बिल भी आया। जिसमें दो केले पर जीएसटी लगाते हुए बिल बना 442 रुपये। उन्होंने वीडियो में सिर्फ 2 केलों के लिए इतनी रकम चार्ज करने पर नाराजगी जाहिर की है। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अभिनेता ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ‘आपको यकीन करने के लिए इसे देखना होगा। कौन कहता है कि फल आपके लिए नुकसानदेह नहीं है? आप ये @JWMarriottChd से पूछिए। अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने #goingbananas #howtogetfitandgobroke #potassiumforkings जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है।
You have to see this to believe it. Who said fruit wasn’t harmful to your existence? Ask the wonderful folks at @JWMarriottChd #goingbananas #howtogetfitandgobroke #potassiumforkings pic.twitter.com/SNJvecHvZB
— Rahul Bose (@RahulBose1) July 22, 2019
राहुल बोस ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर हैरानी जता रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स लग्जरी होटल के मनमानी कीमतों पर सवाल उठा रहे हैं। राहुल के इस पोस्ट पर कई कमेंट भी आए। एक यूजर ने लिखा, अगर आपने बनाना मैंगो शेक मांगा होता तो इसकी कीमत अगले आईफोन के कीमत के बराबर होती।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
So, for a "Banana shake" they would have charged you similar to the next iPhone I assume ?
— Aseem Yadav (@AseemY) July 22, 2019
Utterly ridiculous
— Ananya Kuthiala (@ananya_kuthiala) July 23, 2019
What about the popcorn price in theatres bro?Rs.10 popcorn sold for Rs.350/- Are you kiddin me?Agar popcorn ka price aisa hai toh healthy &fresh fruits ka price usse bhi zyada hona chahiye na?
This looting is the reason why people like me stopped watching movies in theatres— Ramya Neti (@DelightfulVisi1) July 22, 2019
The question is @RatnaJungleLore did they import this banana from Australia. The price of that food platter Is and the cost of the banana. Its too much. And 2 banana
— Varron Attrri (@VarronAttrri) July 22, 2019
Jitna gst diya gya itne me 1dozen Banana aajae
— prashant sinha (@prashubxr) July 23, 2019
Whoa that's incredible… glad you shared this video…atleast we know where not to go in future
— Rishikesh Shevde (@Rishiroody) July 22, 2019