राधे मां ने PM मोदी को बताया संत, राम रहीम पर बोलीं- शीशे के घर वालों को लगी चोट, मेरा घर तो पत्थर का है

0

सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार का दोषी करार दिया।
राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद उसके समर्थकों ने हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली समेत दूसरे पड़ोसी राज्यों में भारी उत्पात मचाया है। इस हिंसा में अब तक 36 लोगों की जान जा चुकी है।इस बीच गुरमीत राम रहीम पर राधे मां ने बड़ा बयान दिया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, एक इंटरव्यू के दौरान राधे मां ने कहा कि जिनके घर कांच के हैं उन्हें चोट लगी है, मेरा घर तो पत्थर का है। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर राम रहीम पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें संत करार दिया।

इंटरव्यू के दौरान जब राधे मां से पूछा गया कि क्या बाबाओं के खिलाफ देश में गुस्सा पनप रहा है। इसलिए लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह तो पीएम मोदी को भी एक संत मानती हैं। ऐसे में मोदी जी जो निर्णय लेंगे, वो एकदम सही होगा। उन्होंने बाबा राम रहीम के खिलाफ फैसले के बाद फैली हिंसा पर सीधे तौर पर कुछ नहीं बोला।

आपको बता दें कि राधे मां पर खुद बहुत सारे आरोप लग चुके हैं। उन पर कथित तौर पर काले जादू करने, दहेज उत्पीड़न और आर्मस् एक्ट के तहत मामला चल रहा है। साथ ही राधे मां पर धर्म के नाम पर अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगा है।

इंटरव्यू के दौरान राधे मां से पूछे गए सवाल इस प्रकार हैं:-

सवाल: गुरमीत राम रहीम को रेप के आरोप में दोषी मानकर जेल भेजा गया है, आप क्या कहेंगी?

जवाब: ममता में, करुणा में मैं मां हूं। ना संत ना गुरु लेकिन सभी गुरु-संतों की इज्जत करती हूं। धर्मगुरुओं पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, मैं सबका सम्मान करती हूं।

सवाल: बावजूद इसके धर्मगुरु जेल जा रहे हैं?

जवाब: जिसके घर कांच के हैं, उनको चोट लगी। उनके लिए कुछ नहीं कहूंगी। मेरा घर पत्थर है। इसलिए मुझे कुछ नहीं कहना।

सवाल: बाबा गुरमीत के अनुयायियों ने उत्पात मचाया, काफी नुकसान हुआ, लोग मारे गए, ऐसे भक्तों को क्या कहेंगी?

जवाब: नो कमेंट्स। मैं अपने शिव जी से प्यार करती हूं। मां हूं, मुझे मेरा घर बचाना है।

सवाल: अनुयायियों को कुछ कहना चाहेंगी?

जवाब: उन्हें कुछ नहीं कहना।

सवाल: देश में क्या बाबाओं के खिलाफ आक्रोश पैदा हो गया है, एक के बाद एक जेल जा रहे हैं?

जवाब: ये मोदी जी की सरकार है। वो बहुत समझदार हैं। मैं उन्हें संत मानती है। वो जो निर्णय लेंगे, एकदम सही लेंगे।

सवाल: आपको लेकर भी काफी विवाद रहा है?

जवाब: मुझे संसार से बहुत प्यार है। मेरे लिए शिव से बड़ा कोई नहीं है। मेरे बच्चे मुझे बहुत प्यार करते हैं।

सवाल: हरियाणा में काफी लोग मर गए, आप कुछ कहेंगी?

जवाब: मैं कुछ नहीं सोचती, मैं अपने में मस्त रहती हूं।

सवाल: लेकिन राधे मां काफी लोग मारे गए हैं?

जवाब: मैं कुछ नहीं सोचती, ये ईश्वर की लीला है।

 

 

 

Previous articleमन की बात: हरियाणा हिंसा पर बोले PM मोदी- आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी
Next articleDera violence: PM says guilty will be punished