राबड़ी देवी ने कहा- नीतीश की अपनी बहन से शादी करवा दें मोदी

0

पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी का मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा नेता सुशील मोदी को लेकर एक बयान सामने आया है।

राबड़ी देवी से एक पत्रकार ने पूछा कि सुशील कुमार मोदी कह रहे हैं कि नीतीश कुमार आरजेडी का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आ जाएं। इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा “नीतीश कुमार को सुशील कुमार मोदी ले जाएं और अपनी बहन की शादी कराएं।

इसके अलावा  राबड़ी देवी ने काले धन को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा “पीएम कालाधन छुपा के रखे हैं। लालूजी के पास नहीं है कालाधन, 25 साल से केस चल रहा है कोई एक चवन्नी निकाल के दिखा दे।”

जनसत्ता की खबर के अनुसार, सुशील कुमार मोदी ने आज अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार को कांग्रेस और राजद के साथ गठबंधन पर दोबार विचार करना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि अगर नीतीश उनके साथ काम करते रहेंगे तो उनका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा। साथ ही सुशील कुमार मोदी ने यह भी कहा कि नीतीश 17 साल तक बीजेपी के साथ गठबंधन  में थे और उस दौरान उनकी राजनीतिक छवि बेहतर बनी थी।

Previous article“Only four militants had entered Pathakot airbase”
Next articleBlack money hoarders left with no option but bandhs: Kiren Rijiju