आज शाम बुलाई गई पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक, अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मतभेदों के बीच अहम मीटिंग

0

कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने शनिवार को राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक चंडीगढ़ में होगी।

(Pardeep Pandit/HT File Photo)

एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात को अपने ट्वीट में लिखा था, ‘‘कांग्रेस के अनेक विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया। इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है’’

अपने इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी टैग किया था। यह बैठक पंजाब कांग्रेस के मुख्यालय पर बुलाई गई है, इसमें पर्यवेक्षक के तौर पर हरीश रावत और अजय माकन भी संभवतः उपस्थित होंगे।

वहीं, सिद्धू ने शुक्रवार रात को ट्विटर पर लिखा, ‘‘एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर 2021 को शाम पांच बजे बुलाई गई है।’’

गौरतलब है कि, पिछले महीने राज्य के चार मंत्रियों और अनेक विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष के स्वर उठाए थे और कहा था कि उन्हें अब इस बात का भरोसा नहीं है कि अमरिंदर सिंह में अधूरे वादों को पूरा करने की क्षमता है।पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleनवजोत सिंह सिद्धू की ‘राखी सावंत’ से तुलना कर ट्रोल हुए AAP विधायक राघव चड्ढा, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई
Next articleआशा है और दिनों में भी टीकों की दो करोड़ से अधिक खुराक दी जाएगी, रिकॉर्ड वैक्सीनेशन पर बोले राहुल गांधी