नवजोत सिंह सिद्धू की ‘राखी सावंत’ से तुलना कर ट्रोल हुए AAP विधायक राघव चड्ढा, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई

0

दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की राखी सावंत से तुलना कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है, लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। बता दें कि, राघव चड्ढा ने एक ट्वीट में सिद्धू को पंजाब राजनीति का राखी सावंत कहा था।

राघव चड्ढा

राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, “पंजाब की राजनीति के राखी सावंत – नवजोत सिंह सिद्धू – को कैप्टन (मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह) के खिलाफ लगातार हमलावर रहने के लिए (के) कांग्रेस आलाकमान से डांट पड़ी है … इसलिए उन्होंने बदलाव के लिए अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, “कल तक का इंतजार करें, क्योंकि वह कैप्टन के खिलाफ सख्ती के साथ फिर से शुरू हो जाएंगे।”

बता दें कि, राघव चड्ढा का यह बयान नवजोत सिंह सिद्धू के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कृषि कानून को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना की थी। सिद्धू ने एक वीडियो बयान ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कृषि कानूनों पर अपने रुख को लेकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (दिल्ली में सत्ता में) पर हमला किया था।

AAP विधायक राघव चड्ढा अपने इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। राखी सावंत ने भी बिना बात के अपना नाम घसीटे जाने पर रिएक्ट किया है।

Previous articleपाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में राज गैस एजेंसी का संचालक गिरफ्तार
Next articleआज शाम बुलाई गई पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक, अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मतभेदों के बीच अहम मीटिंग