पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह बोले- करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए पाकिस्तान जाने का सवाल ही नहीं, मुझे लगता है मनमोहन सिंह भी नहीं जाएंगे

0

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कहा है कि वो करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पाकिस्तान नहीं जाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस समारोह में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता वो भी पाक जाने को तैयार होंगे। बता दें कि, इससे पहले खबर आई थीं कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह करतारपुर जाने वाले भारत के पहले जत्थे में शामिल हो सकते हैं।

फाइल फोटो

गुरुवार सुबह ही खबर आई थी कि अमरिंदर सिंह ने मनमोहन सिंह से मिलकर उनको करतारपुर जाने का औपचारिक न्यौता दिया, जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में पाक जाने का फैसला किया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक दल के साथ पाकिस्तान के करतारपुर साहिब जाएंगे। गुरुवार शाम को अमरिंदर सिंह ने इस खबर का नकार दिया और कहा कि वो पाक नहीं जा रहे हैं और उन्हें इसकी कोई उम्मीद नहीं है कि मनमोहन सिंह भी पाक जाएंगे।

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी भारत में गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पूर्व पीएम मनमोहन और नरेंद्र मोदी को मिलकर न्योता दिया था। पीएम मोदी के अलावा प्रकाश पर्व के मौके पर प्रेजिडेंट रामनाथ कोविंद भी हिस्सा लेंगे।

बता दें कि, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हाल ही में दावा किया था कि उनका देश करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को न्योता देगा।

भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर 9 नवंबर को खोला दिया जाएगा। गुरु नानक की 50वीं जयंती से तीन दिन पहले 9 नवंबर को इसे खोल दिया जाएगा। जिससे बिना वीजा के भारत से सिख करतारपुर जाकर दर्शन कर सकेंगे। परियोजना निदेशक आतिफ माजिद ने कहा कि कॉरिडोर पर काम करीब-करीब पूरा हो गया है।

Previous article‘God loving’ Sara Ali Khan and ‘old soul’ Ibrahim Ali Khan are ‘extremely untidy’: Saif Ali Khan’s ex-wife Amrita Singh
Next articleSanjay Nirupam issues ultimatum to Congress leadership, threatens to quit party