VIDEO: पाकिस्तान में लाइव टीवी डिबेट के दौरान वरिष्ठ पत्रकार के साथ मारपीट करने लगा सत्ताधारी पार्टी का नेता, देखें वीडियो

0

एक पाकिस्तानी समाचार चैनल पर स्टूडियो में लाइव बहस के दौरान सत्ताधारी पार्टी के एक नेता ने पत्रकार पर हमला बोल दिया, जिसके बाद चैनल पर हो रहा डिबेट देखते ही देखते कुश्ती में तब्दील हो गई। जी हां, न्यूज चैनल का स्टूडियो उस वक्त अखाड़े में बदल गया, जब सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) के एक नेता ने पैनल में शामिल एक वरिष्ठ पत्रकार को सरेआम पीट दिया। हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ लाइव न्यूज शो के दौरान हुआ।

Photo: Twitter

इस घटना का वीडियो पाकिस्तान सहित पूरी दुनियाभर की सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एक चैनल पर ‘न्यूज लाइन विद आफताब मुघेरी’ शो चल रहा था। इस दौरान पैनल में सत्ताधारी पीटीआई के वरिष्ठ नेता मसरूर अली सियाल और कराची प्रेस क्लब के प्रमुख इम्तियाज खान भी शामिल थे। दोनों के बीच गर्मागर्म बहस होने चली और देखते ही देखते बहस का यह कार्यक्रम नेता और पत्रकार के बीच मल्लयुद्ध में तब्दील हो गया।

टीवी डिबेट में बैठे दोनों पैनलिस्टों के बीच किसी बात पर तीखी बहस हो गई जिसके बाद वे लाइव शो में ही आपस में भिड़ पड़े। पीटीआई के नेता तो इतने गुस्से में थे कि पत्रकार पर मुक्के बरसाने लगे, जिसके बाद चैनल का लाइव टीवी शो एक रेस्लिंग शो के जैसा लगने लगा। पीटीआई के नेता तो अपनी सीट सीट से उठकर पत्रकार को धक्का देकर उन्हें फर्श पर गिरा दिया। इसके बाद नेता ने पत्रकार को पीटना शुरू कर दिया।

दोनों को शो में मौजूद दूसरे मेहमानों और क्रू सदस्यों ने अलग किया। इस घटना के बाद पीटीआई नेता की काफी आलोचना हो रही है। इस वीडियो में पीटीआई नेता पत्रकार को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसपर लोग मजेदार कमेंट कर खूब मजे ले रहे हैं।

इसकी वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। नायला ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए इमरान खान के ‘नया पाकिस्तान’ दावे पर पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ‘क्या यही नया पाकिस्तान है? पीटीआई के मसरूर अली सियाल ने कराची प्रेस क्लब के अध्यक्ष इम्तियाज खान पर लाइव न्यूज शो के दौरान हमला कर दिया।’

Previous articleकश्मीरी टैक्सी चालक तारिक अहमद ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पर्यटक का बैग और 10 लाख रुपये का कीमती सामान लौटाया
Next articlePakistani journalists react angrily after PM Imran Khan’s party colleague beats up journalist during TV debate