आगरा: ट्रोल होने के बाद यूपी पुलिस की महिला कांस्टेबल ने दिया इस्तीफा, इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बयां किया दर्द

0

उत्तर प्रदेश के आगरा पुलिस की एक कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा ने ट्रोलर्स से परेशान होकर नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल वीडिया शेयर कर अपना दर्द बयां किया है। बता दें कि, इंस्टाग्राम पर वर्दी पहनकर बंदूक लहराने के मामले पर उनको लाइन हाजिर किया गया था।

आगरा

उसने संवाददाताओं से कहा कि उसका वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद उसे काफी ट्रोल किया जा रहा था और वह इससे बेहद परेशान थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, अगर लोग मुझसे इतने नाराज हैं, तो मैं अपनी नौकरी छोड़ना पसंद करूंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज जी को भेजा गया उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।

कॉन्स्टेबल प्रियंका मिश्रा ने एक पुलिस स्टेशन के अंदर वीडियो शूट किया था और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। जिसके बाद यूजर्स लगातार मिश्रा को ट्रोल कर रहे हैं, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।

एक हफ्ते पहले पोस्ट की गई क्लिप में, वह एक संवाद के लिए लिप-सिंक करती हुई दिखाई दे रही है – जो हिंदी में एक पुरुष द्वारा बोली जाती है- जो उत्तर प्रदेश की रंगबाजी (शो-ऑफ) की संस्कृति के रूप में वर्णित है। मूल रूप से कानपुर की रहने वाली प्रियंका मिश्रा 2020 में पुलिस महकमे में सिपाही बनी थी।

प्रियंका मिश्रा ने अब इंस्टाग्राम पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, ‘राधे राधे, मैं प्रियंका मिश्रा सबको पता है मेरा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसकी वजह से मैं परेशान हूं और लोग यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर मेरा वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। लोग बहुत ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं, प्लीज ना करें। मैं बहुत परेशान हूं, लोग कह रहे हैं कि मैंने अपराध किया है, अभद्रता की है। इतना बड़ा अपराध कर दिया है। जॉब से निकाल देना चाहिए। वर्दी उतरवा लेनी चाहिए। मैं अपनी मर्जी से जॉब छोड़ने को तैयार हूं, मगर ट्रोल ना करें प्लीज।’

Previous articleDUET Exam Dates 2021: NTA ने जारी की एंट्रेंस परीक्षा की तारीखें, nta.ac.in पर जाकर देखें पूरा शेड्यूल
Next article“It was carried out by an individual, not a faith”: New Zealand PM Jacinda Ardern says after Auckland terrorist killed