कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में वह एक कमरे में झाड़ू लगाते हुए नजर आ रही हैं।
बता दें कि, प्रियंका गांधी किसानों से मिलने के लिए सोमवार सुबह लखीमपुर खीरी पहुंचने वाली थीं, जहां रविवार को हुई हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन, यूपी पुलिस ने उन्हें हरगांव के पास हिरासत में ले लिया गया। प्रियंका गांधी को सीतापुर में रखा गया है।
प्रियंका गांधी को सीतापुर के एक गेस्ट हाउस में रखा गया है। जहां काफी गंदगी थी जिस पर प्रियंका ने खुद झाड़ू उठाई और सफाई करना शुरू कर दिया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जहां वह कमरे में झाड़ू लगाती हुई नजर आ रही हैं।
A video of #Congress (@INCIndia) general secretary #PriyankaGandhiVadra sweeping a room with a broom has gone viral on social media.
According to sources, the video is of room where @priyankagandhi has been detained since morning at Sitapur, PAC headquarters. pic.twitter.com/c3YwcUsP2z
— IANS Tweets (@ians_india) October 4, 2021
लखीमपुर खीरी के पहले हरगांव में हिरासत में लिए जाने के दौरान प्रियंका गांधी ने यूपी पुलिस के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सवाल उठाया कि पुलिस वाहन में उन्हें कैसे ले जाया जा रहा है।
ये रौद्र रूप है नारी का, दहन करेगी अहंकार।
यूपी की सड़कें भाजपा के घटियापन की गवाह बनी है।@priyankagandhi जी और @DeependerSHooda जी के साथ भाजपा की गुलाम पुलिस का रवैया अमानवीयता की हद है।
किसान को न्याय तो हम दिलाकर रहेंगे।#PriyankaGandhiwithFarmers#लखीमपुर_किसान_नरसंहार pic.twitter.com/fwIfq1rn4f
— Congress (@INCIndia) October 4, 2021
इस बीच, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी इस मामले में ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी का हौसला बढ़ाया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रियंका, मैं जानता हूँ तुम पीछे नहीं हटोगी- तुम्हारी हिम्मत से वे डर गए हैं। न्याय की इस अहिंसक लड़ाई में हम देश के अन्नदाता को जिता कर रहेंगे।”