मोबाइल टैरिफ प्लान्स बढ़ने पर प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बोलीं- “भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए लगातार जनता की जेब काट रही है”

0

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने निजी क्षेत्र की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों की इंटरनेट एवं कॉल की दर बढ़ने को लेकर सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ”भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों की जेब काट रही है।”

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, ”भाजपा पिछले 6 सालों से मोबाइल इंटरनेट और कॉल सस्ता करने की डींगें हाँकती थी। अब इसकी भी हवा निकल गई।” प्रियंका ने दावा किया, ”भाजपा ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को कमजोर किया और बाकी कंपनियों के लिए कॉल और डेटा महँगा करने का रास्ता खोला।” उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुँचाने के लिए लगातार जनता की जेब काट रही है।”

बता दें कि, वोडाफोन-आइडिया तथा एयरटेल के प्रीपेड उपभोक्ताओं की जेबों पर तीन दिसंबर से अतिरिक्त बोझ पड़ने वाला है। दोनों कंपनियों ने प्रीपेड मोबाइल सेवाओं की दरें 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की रविवार (1 दिसंबर) को घोषणा की जो करीब चार साल में पहली वृद्धि है।

वोडाफोन, आइडिया और एयरटेल के साथ-साथ रिलायंस जियो ने भी मोबाइल सेवाओं की बढ़ी हुई दरों की रविवार को घोषणा की। जियो की नई दरें छह दिसम्बर से प्रभावी होंगी और 40 प्रतिशत तक महंगी होंगी।

Previous articleBJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े का दावा, 40 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार को ट्रांसफर करने के लिए देवेंद्र फडणवीस बने थे 80 घंटे के लिए सीएम
Next articleExplosive revelation by Karnataka BJP leader Anantkumar Hegde, says Fadnavis became CM for 80 hours to move Rs 40,000 crore to Centre