लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपने-अपने तरीके से तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच, मध्य प्रदेश की प्रमुख लोकसभा सीटों से दिग्गज लोगों को चुनाव लड़ाने की कांग्रेस की ओर से मांग उठ रही है। भोपाल से प्रियंका गांधी और इंदौर से फिल्म अभिनेता सलमान खान को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की गई है।

मध्य प्रदेश

राजधानी के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर लगा होर्डिग हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रहा है। यह होर्डिग कांग्रेस के नेताओं ने लगाया है। इस होर्डिग में प्रियंका गांधी को भोपाल से कांग्रेस की उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की गई है। होर्डिग में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी की भी तस्वीरें हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी तरह कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश यादव ने अभिनेता सलमान खान को इंदौर से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि सलमान को उम्मीदवार बनाए जाने से कांग्रेस को फायदा होगा।

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान उर्फ गुड्डू चौहान ने पार्टी अध्यक्ष राहुल को पत्र लिखकर भेापाल संसदीय क्षेत्र से अभिनेत्री करीना कपूर को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की थी।

बता दें कि, सलमान खान का जन्म इंदौर में ही हुआ था। उन्होंने अपने बचपन का काफी समय इंदौर में बिताया है, सलमान समय-समय पर इंदौर आते-जाते भी रहे हैं।

Previous articleEVM हैकिंग के आरोपों पर छिड़ा सियासी घमासान: चुनाव आयोग ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, विपक्षी पार्टियों ने की बैलेट पेपर से चुनाव कराने की उठी मांग
Next articleसास और दामाद साथ बैठकर पी रहे थे शराब, और अचानक दोनों की हो गई मौत