प्रियंका गांधी ने ABP के रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव की मौत मामले की CBI जांच की मांग की, सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

0

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार (15 जून) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि प्रतापगढ़ जिले में एबीपी गंगा के संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले की सीबीआई जांच कराई जाए।

सुलभ श्रीवास्तव

उल्लेखनीय है कि, एबीपी के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की प्रतापगढ़ में 13 जून की रात संदिग्ध हालत में मृत्यु हो गई थी। सुलभ श्रीवास्तव अर्धनग्न घायलावस्था में कटरा रोड के एक ईंट भट्ठे के पास से मिले थे, अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या की गई है।

बता दें कि, 42 वर्षीय सुलभ ने शराब माफिया के विरुद्ध खबर चलाने के बाद गत 12 जून को प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की थी। उन्होंने पत्र लिखकर कहा था कि शराब माफियाओं से उनकी जान को खतरा है।

प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि, ‘‘12 जून को सुलभ श्रीवास्तव ने एडीजी (प्रयागराज जोन) को लिखे पत्र में बताया था कि स्थानीय शराब माफिया अवैध शराब पर उनकी खबर से नाराज हैं और उन्हें अपनी और अपने परिवार की सलामती की चिंता है। प्रशासन को पत्र भेजे जाने के एक दिन बाद ही संदिग्ध हालात में वह मृत पाए गए।’’

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका ने कहा कि सुलभ श्रीवास्तव के परिजन एवं पत्रकार साथियों ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने तथा सच सामने लाने की मांग की है।

प्रियंका ने दावा किया, ‘‘उप्र में कई जगहों से जहरीली शराब से मौत होने की खबरें आई हैं। अलीगढ़ से लेकर प्रतापगढ़ तक जहरीली शराब के चलते सैकड़ों लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में एक पत्रकार द्वारा खबरें दिखाने को लेकर शराब माफ़ियाओं से ख़तरा होने की आशंका बताती है कि प्रदेश में कानून के राज इक़बाल खत्म हो चुका है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। प्रदेश भर जड़ जमा चुके शराब माफिया एवं प्रशासन के गठजोड़ पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही पीड़ित परिवार और मृतक के आश्रितों को तुरंत आर्थिक मदद दी जाए।’’

प्रतापगढ़ पुलिस ने कहा है कि पत्रकार की मौत मोटरसाइकिल दुर्घटना में हुई है। प्रतापगढ़ पुलिस ने एक बयान में कहा कि, ”श्रीवास्तव रविवार रात करीब 11 बजे मीडिया कवरेज के बाद अपनी मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। वह एक ईंट भट्टे के पास अपनी मोटरसाइकिल से गिर गए। कुछ मजदूरों ने उन्हें सड़क से उठाया और फिर उसके दोस्तों को फोन करने के लिए उसके फोन का इस्तेमाल किया।”

पुलिस ने अपने बयान में कहा, इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि श्रीवास्तव की बाइक सड़क पर एक हैंडपंप से टकराने के बाद गिर गई। पुलिस ने यह भी कहा कि वे मामले में अन्य एंगल से जांच कर रहे हैं। (इंपुट: IANS और भाषा के साथ)

Previous articleलखनऊ: दुष्कर्म किए जाने का विरोध करने पर बॉयफ्रेंड ने दो दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा की बेरहमी से हत्या की; आरोपियों ने लड़की पर 24 बार चाकू से किया हमला
Next article“Thanks for dragging my sister and family”: Navjot Gulati slams Kanika Dhillon for ‘paan shop’ attack about tweet against Netflix