उत्तर प्रदेश के विज्ञापन में फ्लाईओवर की तस्वीर को लेकर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला

0

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के एक विज्ञापन में कोलकाता के फ्लाईओवर की तस्वीर का इस्तेमाल करने को लेकर रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रदेश के लोगों ने उनके ‘झूठे दावे’ देख लिए हैं और वह मुख्यमंत्री एवं सरकार को बदलने जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश

‘ट्रांसफॉर्मिंग उत्तर प्रदेश अंडर योगी आदित्यनाथ’ शीर्षक वाले विज्ञापन में योगी आदित्यनाथ के एक ‘‘कट-आउट’’ के साथ नीले और सफेद रंगों वाले एक फ्लाईओवर की तस्वीर है, जिसका रंग तृणमूल कांग्रेस के शासन वाले राज्य के एक फ्लाईओवर से मिलता-जुलता है। साथ ही इसके नीचे ऊंची-ऊंची इमारतें और उद्योग भी दिख रहे हैं। विज्ञापन में योगी आदित्यनाथ को ऊंची इमारतों और एक फ्लाईओवर की तस्वीर की पृष्ठभूमि में लोगों की ओर हाथ हिलाते हुए दिखाया गया है।

कांग्रेस महासचिव ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में कहा, “पहले रोजगार के झूठे विज्ञापन देते पकड़े गए। अब इनके फ्लाईओवर व फैक्ट्री की झूठी तस्वीरों वाले विज्ञापन की कलई खुल गई। उत्तर प्रदेश की जनता इनकी (सरकार की) हवाई बातों की हकीकत समझ चुकी है और उत्तर प्रदेश में जनता सरकार और सीएम बदलने जा रही है।”

वहीं, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “इनका काम ही है झूठे विज्ञापन देना। फर्जी लेखपाल बनाकर उप्र के युवाओं को रोजगार देने का झूठ बोला और अब फ्लाईओवर व फैक्ट्रियों की फर्जी तस्वीरें लगाकर विकास के झूठे दावे कर रहे हैं। न जनता के मुद्दों की समझ है और न ही उनसे कोई सरोकार है, बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है।”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, “अभी तक तो सपा की सरकार के कामों को ही उप्र की भाजपा सरकार अपना बता-बता के झूठा प्रचार कर रही थी पर अब तो झूठ की हद ही हो गई है जब वो कोलकाता की तस्वीर को अपने विकास की तस्वीर बता रही है। भाजपा को ‘झूठे प्रचार की ट्रेनिंग का अंतरराष्ट्रीय संस्थान’ खोल लेना चाहिए।”

दरअसल, यह विज्ञापन समाचार पत्र ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छापा है जिसने स्पष्टीकरण में कहा है कि, “अखबार के विपणन विभाग द्वारा निर्मित विज्ञापन के कवर कोलाज में अनजाने में एक गलत तस्वीर शामिल हो गई। त्रुटि के लिए बेहद खेद है और तस्वीर अखबार के सभी डिजिटल संस्करणों से हटा ली गई है।”

Previous articleDaniil Medvedev stuns Novak Djokovic in straight sets to win the US Open title; first Grand Slam for Russian
Next articleउत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ट्वीट- “अगर नौकरी नीलाम करने का प्रयास करेंगे तो घर नीलाम कर देंगे”; लोग बोले- ‘पहले नौकरी तो दे दीजिए’