बिना ब्लाउज के साड़ी पहनने पर बुरी तरह ट्रोल हुईं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को मिला डिजाइनर का समर्थन, जानें क्या कहा

0

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज का ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। बड़े से बड़ा अभिनेता या अभिनेत्री क्यों न हो लेकिन उनमें कोई ना कोई कमी ढूंढकर ट्रोलर्स उन्हें अपने निशाने पर ले लेते हैं। अब ट्रोलर्स की ताजा शिकार एक बार फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हुई हैं। हालांकि, वह पहले भी कई बार ट्रोलर्स का शिकार हो चुकी हैं।

प्रियंका चोपड़ा

गौरतलब है कि, हाल में ही प्रियंका चोपड़ा ने एक यूएस की एक मैगजीन के लिए पोटोशूट कराया था। जिसमें वह बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर बोल्ड अवतार में नजर आईं, लेकिन बिना ब्लाउज की साड़ी के कारण वह काफी ट्रोल हो गईं। जिसके बचाव में अब फैशन डिजाइनर तरुण ताहिलियानी सामने आ गए है। बता दें कि, बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपने अभिनय और हुस्न का जलवा बिखेरने वाली देसी गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपने लुक्स के कारण हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं।

अपने मैगज़ीन कवर फोटो शूट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, “फैशन ग्लोबल कल्चर का सबसे जरुरी भाग है। यह सदियों से चली आ रही परंपरा है, जो मौसम बदलने पर भी स्टाइल से बाहर नहीं जाती है। ‘साड़ी’ भारत के सबसे प्रतिष्ठित और मान्यता प्राप्त सिल्हूटों में से एक है। मेरे लिए इसकी सुंदरता इसकी बहुमुखी प्रतिभा में निहित है। इसका कपड़ा या पहनना नहीं। इसकी कढ़ाई, एलिगेंस आपको शक्ति देती है और जब मैं साड़ी पहनती हूं तो मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि मैगजीन शूट के लिए उनकी पहनी गई साड़ी को तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया था। प्रियंका के यह फोटो शेयर करते ही कई सेलिब्रिटीज ने उनके इस अवतार पर कमेंट किया। मगर प्रियंका चोपड़ा का यह अवतार उनके फैन्स को पसंद नहीं आया है और उन्हें ट्रोल करने लगे गए।

View this post on Instagram

Fashion is such an important part of global culture, often arising from centuries of tradition, and doesn’t go out of style when the seasons change. The ‘Saree’ is one of the most iconic and recognized silhouettes from India. To me, its beauty lies in its versatility, not just in drape and fabric. It embodies elegance, femininity, and power, and I love how I feel when I’m wearing one. I’m so proud to be wearing a @Taruntahiliani saree on @instylemagazine’s July cover! Thank you @laurabrown99 for being such an amazing creative partner, and for sharing some of India’s incredible fashion with the world. #IndianSummer #ProudDesi (Link to the story in bio)

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

एक यूजर ने कहा, ‘यह लोगों को गुमराह कर रहा है। यह एक साड़ी है जिसे आप साड़ी भी नहीं कह सकते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमारे कल्चर को इस गलत तरह से मत दिखाओ। यह हमारा कल्चर नहीं है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस तरह की तस्वीर लगा कर आप दुनिया में किस तरह का बदलाव लाना चाहती हैं।’ इसी तरह कई यूजर्स ने उनके इस तस्वीर पर तरह-तरह के कमेंट किए।

वहीं, अभिनेत्री के बचाव में अब फैशन डिजाइनर तरुण ताहिलियानी सामने आ गए है। तरुण ताहिलियानी ने प्रियंका की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “चोली का यूज ना करना वल्गर नहीं है। यह इस तस्वीर को एक ग्लोबल स्टेटमेंट बनाता है। बाजीराव मस्तानी में अपने खूबसूरत लुक से लेकर मॉडर्न गोडेज बनने तक उनके जितने भी रूप हैं, सभी इस बात का प्रमाण हैं कि प्रियंका कितनी वर्सेटाइल हैं। वे सही मायने में एक मॉडर्न इंडियन आइकन हैं।”

View this post on Instagram

“Only Priyanka Chopra could bring her insouciance that she carries and take the alluring sultry persona from Bajirao Mastani across oceans and lands with the same surefooted agility on the cover of INSTYLE. Taking the saree global, proud of her identity and the versatility of the saree – a metaphor for her own versatility.The face of India globally.” — The India Modern Icon. @priyankachopra wears a fluid, hand-embroided couture saree in sequins, gota and tiny Swarovski crystals for the June 2019 cover of @instylemagazine. Photography: @robbiefimmano Styling: @juliavonboehm Makeup: @yumi_mori Hair: @harryjoshhair Nails: @pattieyankee #TarunTahiliani #PriyankaChopra #InStyle #InStyleMagazine #TTCouture #Couture #IndiaModern

A post shared by Tarun Tahiliani (@taruntahiliani) on

 

Previous articleलापता AN-32 विमान के बारे में जानकारी देने वालों को मिलेंगा पांच लाख रुपये का इनाम, वायुसेना ने की घोषणा
Next articleअमेरिकी छात्रों के एक समूह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का किया दौरा, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की सराहना की