“मेरा दिल टूट गया”: भारत में कोरोना वायरस की स्थिति पर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने जताई चिंता, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन से की मदद की अपील

0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर चिंता जताई है। प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में अमेरिकी राष्ट्रपति को टैग किया और उनसे COVID-19 वैक्सीन भारत को देने और मदद करने का आग्रह किया है।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने देर रात अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरा दिल टूट गया। भारत COVID-19 से पीड़ित है और अमेरिका ने जरूरत से ज्यादा 550M टीकों का ऑर्डर दिया है। AstraZeneca को दुनिया भर में बांटने के लिए आपको धन्यवाद, लेकिन मेरे देश में स्थिति गंभीर है। क्या आप वैक्सीन भारत को तत्काल साझा करेंगे?’ इसी के साथ उन्होंने US के राष्ट्रपति को टैग किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने रविवार को भारत को कोविड की दूसरी लहर के बीच मदद का आश्वासन दिया है। अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व ने ट्वीट कर कहा कि वह कोरोनो वायरस संकट से निपटने में मददगार स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी आपूर्ति करेगा।

बाइडन ने एक ट्वीट में कहा, ‘जिस तरह से भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को जरूरत के वक्त मदद की उसी तरह हम जरूरत के वक्त भारत की मदद करने के लिए दृढ़ हैं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अमेरिका के एनएसए के ट्वीट पर प्रतिक्रिया में कहा गया, ‘महामारी के शुरुआती दौर में जिस तरह से हमारे अस्पतालों पर दबाव के वक्त भारत ने मदद की। उसी तरह से जरूरत के वक्त में हम भारत की मदद के लिए संकल्पित हैं।’

गौरतलब है कि, कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है। वहीं, कोरोना की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई संस्थाएं व कई लोग इस बीमारी से बचाने के लिए लोगो की मदद भी कर रहे है।

Previous articleदिल्ली: पांच सितारा होटल के 100 कमरों में बनेगा हाई कोर्ट के जजों और अधिकारियों के लिए कोविड केयर सेंटर, लोगों ने VVIP कल्चर को बढ़ावा देने के लिए केजरीवाल सरकार के फैसले पर उठाए सवाल
Next articleVIDEO: रामपुर के अस्पताल में डॉक्टर और नर्स ने एक दूसरे को जड़े थप्पड़, पुलिस के सामने हुई घटना