‘ओरु अदार लव’ में को-स्टार संग लिप लॉक कर ट्रोल हुईं प्रिया प्रकाश वारियर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

0

मलयाली फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के गाने की एक क्लिप ने सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बनी मलयाली अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। प्रिया प्रकाश का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने को-स्टार के साथ किसिंग सीन दे रही हैं।

प्रिया प्रकाश वारियर

गौरतलब है कि प्रिया प्रकाश वॉरियर की डेब्यू फिल्म ‘ओरु अदार लव’ 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। लेकिन रिलीज से पहले फिल्म का एक किसिंग सीन इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रिया प्रकाश अपने को-स्टार रोशन अब्दुल राउफ के साथ किसिंग सीन दे रही हैं। इस किसिंग सीन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

एक अन्य यूजर ने लिखा, कितने लोग स्वीकार करेंगे कि उनके बच्चे या उनके भाई और बहन स्कूल में इस प्रकार के काम करे? क्या स्कूल इन उद्देश्यों के लिए बनाया गया है ? युवाओं पर इसका बहुत प्रभाव पड़ता है? एक यूजर ने लिखा, ये क्या मुसीबत है? क्या यह रोमांस या फिल्म को बढ़ावा देने के लिए सस्ते हॉट क्लियर क्लिप है।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “एक फिल्म में के वीडियो क्लिप में स्कूली छात्र भरी क्लास में आंख मार रहे… नाच रहे है यहां तक कि लिप किस भी कर रहे है… और हमारे देश के लोग इसे पसंद भी कर रहे है। ये किस दौर में जी रहे है हम?”

एक स्कूल परिसर के अंदर यौन प्रकृति के दृश्य पर आपत्ति जताते हुए, कई लोगों ने वीडियो को YouTube से हटाने की मांग की। ख़बर लिखे जाने तक इस वीडियो को लगभग 57,000 से ज्यादा डिसलाइक्स मिले है। वहीं, 27,000 लाइक्स मिल है। इन लाइक्स और डिसलाइक्स से आप अंदाजा लगा सकते है इस वीडियो को लेकर फैंस में कितना गुस्सा है।

बता दें कि प्रिया प्रकाश का बीते साल एक वीडियो सोशल मीडिया परल खूब वायरल हुआ था। जिसनें वह आंखों से शूट करती नजर आई थीं। यह वीडियो में उनकी फिल्म का एक सीन है। इस वीडियो के वायरल होने से प्रिया प्रकाश वारियर रातों-रात सुपरस्टार बन गई थीं। प्रिया प्रकाश वारियर मलयालम फिल्म ‘ओरु अदार लव’ से एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में हाईस्कूल स्टूडेंट्स की प्रेम-कहानी को दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन ओमर लुलु ने किया है।

बता दें कि प्रिया की दूसरी फिल्म ‘श्रीदेवी बंगलो’ का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था। ये प्रिया का पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट है। हालांकि, इसको लेकर कई विवाद भी सामने आ रहे हैं। फिल्म की कहानी दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की जिंदगी पर आधारित लग रही है। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर ने इस आरोप को गलत बताया है।

Previous articleशिलांग पहुंचे कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार, सीबीआई आज करेगी पूछताछ
Next articleआपराधिक मानहानि मामले में अर्नब गोस्वामी को दिल्ली हाई होर्ट से मिली अस्थाई राहत