VIDEO: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद बोले- “5 लाख की तनख्वाह में पौने तीन लाख तो टैक्स चला जाता है”; लोग पूछने लगे- “राष्ट्रपति जी भी टैक्स देते है क्या?”

0

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे थे। रविवार को अपने पैतृक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि, मुझे 5 लाख प्रति महीना तनख्वाह मिलती है। जिसमें से पौने 3 लाख टैक्स चला जाता है, हमसे ज्यादा बचत तो एक टीचर की होती है। राष्ट्रपति के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद
फाइल फोटो: @rashtrapatibhvn

दरअसल, हिंदी समाचार चैनल न्यूज़ 24 ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के भाषण का एक वीडियो शेयर किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में राष्ट्रपति कह रहे है कि, यह बात सब जानते हैं, इस कारण यह मैं कह सकता हूं कि राष्ट्रपति देश का सबसे अधिक वेतन प्राप्त करना वाला कर्मचारी है। लेकिन वो टैक्स भी तो देता है। हम पौने तीन लाख रुपया महीना टैक्स देते हैं। लेकिन जो मिलता है उसकी तो सब लोग चर्चा करते हैं, आपको तो 5 लाख मिलता है। लेकिन उसमें से हर महीने पौने 3 लाख निकल जाता है। बचा कितना? जितना बचा उससे अधिक तो हमारे अधिकारियों को मिलता है। ये जो टीचर बैठे हुए हैं न उन्हें सबसे अधिक मिलता है।

हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि यह जो बात उन्होंने कही है इसका अर्थ है कि यह जो टैक्स हम देते हैं उससे ही विकास कार्य होना है। राष्ट्रपति के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:

एक यूजर ने लिखा, “लेकिन राष्ट्रपति तो टैक्स फ्री पद होता है। इधर महोदय की सैलरी से पौने तीन लाख टैक्स जा रहा है जो एक जांच का विषय है।” एक अन्य ने लिखा, “जब राष्ट्रपति जी का वेतन टैक्स फ्री है तो फिर ये पौने तीन लाख रुपए कौन ले रहा है टैक्स के रूप में राष्ट्रपति से।” एक अन्य ने लिखा, “हमारे राष्ट्रपति जी के वेतन में से टैक्स वसूली कौन कर रहा है? इसकी जाँच होनी चाहिए। मैं माँग करता हूँ।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “पर राष्ट्रपति जी आपकी सैलरी तो #TaxFree है ना, और मान भी लूँ की टैक्स देते हो तो 5 लाख का 30% सिर्फ 1.5 लाख ही होता है। समझ ना आया कुछ।” एक अन्य ने लिखा, महामहिम जी, आप पद की मर्यादा रखें, आप देश के राष्ट्रपति हैं, भाजपा पार्टी के नही।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स राष्ट्रपति के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

Previous articleमहिला पार्टी कार्यकर्ता के साथ कथित बलात्कार के आरोप में केरल के 2 माकपा नेता गिरफ्तार, पार्टी ने दोनों नेताओं को किया बर्खास्त
Next articleLawyer Prashant Bhushan faces criticism for tweet against COVID vaccination