राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे थे। रविवार को अपने पैतृक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि, मुझे 5 लाख प्रति महीना तनख्वाह मिलती है। जिसमें से पौने 3 लाख टैक्स चला जाता है, हमसे ज्यादा बचत तो एक टीचर की होती है। राष्ट्रपति के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

दरअसल, हिंदी समाचार चैनल न्यूज़ 24 ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के भाषण का एक वीडियो शेयर किया, जो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में राष्ट्रपति कह रहे है कि, यह बात सब जानते हैं, इस कारण यह मैं कह सकता हूं कि राष्ट्रपति देश का सबसे अधिक वेतन प्राप्त करना वाला कर्मचारी है। लेकिन वो टैक्स भी तो देता है। हम पौने तीन लाख रुपया महीना टैक्स देते हैं। लेकिन जो मिलता है उसकी तो सब लोग चर्चा करते हैं, आपको तो 5 लाख मिलता है। लेकिन उसमें से हर महीने पौने 3 लाख निकल जाता है। बचा कितना? जितना बचा उससे अधिक तो हमारे अधिकारियों को मिलता है। ये जो टीचर बैठे हुए हैं न उन्हें सबसे अधिक मिलता है।
हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि यह जो बात उन्होंने कही है इसका अर्थ है कि यह जो टैक्स हम देते हैं उससे ही विकास कार्य होना है। राष्ट्रपति के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
राष्ट्रपति बोले- मुझे 5 लाख प्रति महीना तनख्वाह मिलती है जिसमें से पौने 3 लाख टैक्स चला जाता है, हमसे ज्यादा बचत तो एक टीचर की होती है#presidentkovind #UttarPradesh pic.twitter.com/D6MAgmFCZm
— News24 (@news24tvchannel) June 27, 2021
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
एक यूजर ने लिखा, “लेकिन राष्ट्रपति तो टैक्स फ्री पद होता है। इधर महोदय की सैलरी से पौने तीन लाख टैक्स जा रहा है जो एक जांच का विषय है।” एक अन्य ने लिखा, “जब राष्ट्रपति जी का वेतन टैक्स फ्री है तो फिर ये पौने तीन लाख रुपए कौन ले रहा है टैक्स के रूप में राष्ट्रपति से।” एक अन्य ने लिखा, “हमारे राष्ट्रपति जी के वेतन में से टैक्स वसूली कौन कर रहा है? इसकी जाँच होनी चाहिए। मैं माँग करता हूँ।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “पर राष्ट्रपति जी आपकी सैलरी तो #TaxFree है ना, और मान भी लूँ की टैक्स देते हो तो 5 लाख का 30% सिर्फ 1.5 लाख ही होता है। समझ ना आया कुछ।” एक अन्य ने लिखा, महामहिम जी, आप पद की मर्यादा रखें, आप देश के राष्ट्रपति हैं, भाजपा पार्टी के नही।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स राष्ट्रपति के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
राष्ट्रपति कोविंद बोले-'मुझे 5 लाख प्रति महीना तनख्वाह मिलती है। जिसमें से पौने 3 लाख टैक्स चला जाता है। हमसे ज्यादा बचत तो एक टीचर की होती है।' लेकिन राष्ट्रपति तो टैक्स फ्री पद होता है। इधर महोदय की सैलरी से पौने तीन लाख टैक्स जा रहा है जो एक जांच का विषय है। #Justice4President
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) June 27, 2021
लुटेरी मोदी सरकार.. https://t.co/tXjUTWtCIK
— Alka Lamba (@LambaAlka) June 27, 2021
Dear @rashtrapatibhvn your salary is exempt from tax under President’s (Emoluments) and Pension Act-1951. https://t.co/R9OTw71uc9
— Lavanya Ballal | ಲಾವಣ್ಯ ಬಲ್ಲಾಳ್ (@LavanyaBallal) June 27, 2021
संविधान के अनु. 59 (3) में कहा गया है कि राष्ट्रपति का वेतन आयकर मुक्त होगा, फिर राष्ट्रपति महोदय से कैसे टैक्स लिया जा रहा ? #JustAsking pic.twitter.com/JtR6xUcMz7
— Vipin Rathaur (@VipinRathaur) June 27, 2021
The First Citizen Of Country doesn't know his salary is tax free The President’s (Emoluments) and Pension Act, 1951 ? https://t.co/LLGNrnWBBu
— Niraj Bhatia (@bhatia_niraj23) June 27, 2021
I guess it is my ignorance, that I used to think that POI's salary is tax-free. ???? https://t.co/fEqFaQEUyW
— Abhinav Saha (@abhinavsaha) June 27, 2021
SHOCKING
Another Scam by Modi Govt exposed
President of India Exposes the Modi Govt for charging Income Tax on Salary of President of India which is tax free
Why is Modi taking taxes from our President?? Or is it coz His surname is 'Kovind' ?? https://t.co/gU86Em4Fj4
— DaaruBaaz Mehta (@DaaruBaazMehta) June 27, 2021
महामहिम की व्यथा!
लगता है लाखों सरकारी कर्मचारियों की तरह महामहिम का भी महंगाई भत्ता रुका… https://t.co/IVOJTslRqF
— Mukesh Sharma (@MukeshSharmaMLA) June 27, 2021
But President's salary is tax-free.
Why is he lying? pic.twitter.com/iJ0kihMA96
— Siddharth Setia (@ethicalsid) June 27, 2021
राष्ट्रपति जी भी टैक्स देते है क्या??
— Puneet Kumar Singh (@puneetsinghlive) June 27, 2021
This is SOOOOOO embarrassing ….Oh dear Hindutva… ???????????????????????????? https://t.co/44wDCRXyCk
— Devdutt Pattanaik (@devduttmyth) June 28, 2021
#Justice4President
जब राष्ट्रपति जी का वेतन टैक्स फ्री है तो फिर ये पौने तीन लाख रुपए कौन ले रहा है टैक्स के रूप में राष्ट्रपति से।— Amra Ram (@comredamraram) June 27, 2021
हमारे राष्ट्रपति जी के वेतन में से टैक्स वसूली कौन कर रहा है? इसकी जाँच होनी चाहिए। मैं माँग करता हूँ।
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) June 27, 2021