बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। 46 वर्षीय प्रीति जिंटा ने सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ यह खुशी शेयर की और सरोगेट मदर को भी थैंक यू कहा। इसके साथ ही उन्होंने अपने दोनों बच्चों के नाम की भी घोषणा कर दी है।
प्रीति जिंटा ने पति जीन गुडइनफ के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सभी को नमस्कार, मैं आज आप सभी के साथ एक खास खबर शेयर करना चाहती हूं। जीन और मैं बहुत खुश हैं यह हमारे लिए सबसे खास पल है। हम अपने जुड़वां बच्चों जय जिंटा गुडएनफ और जिया जिंटा गुडइनफ का अपने परिवार में स्वागत करते हैं।”
अभिनेत्री ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “हम अपने जीवन के इस नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस अविश्वसनीय यात्रा का हिस्सा बनने के लिए डॉक्टरों, नर्सों और हमारे किराएदार को दिल से धन्यवाद। जीन, प्रीति, जय और जिया।”
We are very excited about this new phase in our lives. A heartfelt thank you to the doctors, nurses and to our surrogate for being part of this incredible journey. Loads of love and light – Gene, Preity, Jai & Gia ???????????? #gratitude #family #twins #ting
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 18, 2021
सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स अभिनेत्री को जमकर बधाई दे रहे हैं। प्रीति की गिनती बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों की लिस्ट में होती है। उन्होंने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से प्रीति फिल्मों से थोड़ी दूर हैं। लेकिन आईपीएल के सीजन में वह भारत में ही रहती हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]