उत्तर प्रदेश: अज़ान की आवाज से परेशान इलाहाबाद विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर की शिकायत के बाद आईजी ने लगाया रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध, डीएम-एसएसपी को लिखा पत्र

0

इलाहाबाद विश्वविद्यालय (एयू) की वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की शिकायत के बाद प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) ने जिला मजिस्ट्रेट से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर का उपयोग प्रतिबंधित रहे।

उत्तर प्रदेश
फोटो: IANS

बता दें कि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने हाल ही में शिकायत दर्ज कराई थी और मस्जिदों में अल सुबह लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। इसके बाद ही आईजी ने यह कदम उठाया है। सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले लाउडस्पीकर का उपयोग भी इस प्रतिबंध के घेरे में आएंगे।

प्रयागराज रेंज के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को लिखे पत्र में आईजी पी.पी. सिंह ने कहा है कि अधिकारियों को सुप्रीम कोर्ट और इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेशों को लागू करना चाहिए। यह पत्र जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस प्रमुखों को निर्देश देता है कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाए।

प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने अपनी शिकायत में कहा था कि लाउडस्पीकर पर बोली जाने वाली अजान के कारण वह हर दिन अपने समय से पहले जागने के लिए मजबूर हैं। इसके कारण उनके सिर में दर्द होता है और उससे उनका काम प्रभावित होता है। संगीता श्रीवास्तव ने अपनी यह शिकायत 3 मार्च को जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी को भेजी थी।

गौरतलब है कि, जनवरी 2020 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसला दिया था कि कोई भी धर्म पूजा-अर्चना के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की वकालत नहीं करता है। इस मामले में याचिकाकर्ता ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के उस प्रशासनिक आदेश को चुनौती दी थी जिसमें अजान के लिए लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया था। प्रो.संगीता श्रीवास्तव ने अपने पत्र में अदालत के इस आदेश का हवाला भी दिया था।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के डीएम को लिखी इस चिट्ठी में कहा है कि रोज सुबह करीब साढ़े पांच बजे मस्जिद में अजान होती है, ऐसे में लाउडस्पीकर से तेज आवाज होती है। इस तेज आवाज के कारण मेरी नींद में खलल पड़ती है। कुलपति ने अपने पत्र में आगे यह भी लिखा है किव आजान के तेज आवाज के कारण नींद पूरी नहीं होती है और पूरे दिन सिर में दर्द रहता है और इसका असर उनके कामकाज पर भी पड़ता है।

बता दें कि, कुछ साल पहले गायक सोनू निगम ने भी आजान के कारण नींद में खलल पड़ने की बात की थी जिसके बाद खूब बवाल मचा था। सोनू निगम ने मंदिरों और गुरुद्वारों में भी लाउडस्पीकर के यूज को गलत बताया और ऐसी हरकतों को गुंडागर्दी तक कह डाला था। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous article“Oh my God!”: Priyanka Gandhi Vadra joins #RippedJeansTwitter controversy; highlights PM Modi’s knickers
Next articleबिहार: 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में 70 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार