जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी कोरोना संकट को नजरअंदाज कर रहे हैं क्योंकि वह अपनी समझ और दूरदृष्टि की कमियों को छिपाना चाहते हैं।
प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, ”मोदी सरकार इस तरह संकट को संभाल रही है: पहला- अपनी समझ और दूरदर्शिता के अभाव को छिपाने के लिये समस्या को नजरअंदा करो। दूसरा- अचानक हरकत में आओ, जीत हासिल करने के झूठे दावे करो।”
इसके अलावा उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ”यदि समस्या बरकरार रहे तो उसका ठीकरा दूसरों के सिर फोड़ दो। यदि हालात में सुधार हो तो, भक्त सेना के साथ श्रेय लेने आ जाएँगे।”
#ModiGovt handling of crisis:
#1: ignore problem to hide lack of understanding & foresightedness
#2: suddenly take control, use bluff & bluster to claim victory
#3: if problem persists, pass it on to others
#4: when situation improves, return with Bhakts’ army to take credit
— Prashant Kishor (@PrashantKishor) April 20, 2021
गौरतलब है कि, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,94,115 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामले के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,56,09,004 पहुंच गई है। वहीं आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 2020 पहुंच गई है।
पहली बार एक दिन में 2,000 से अधिक लोगों की जान गई है। 2020 लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 1,82,570 पहुंच गई है।