“AAP” पर बरसे प्रशांत भूषण,दिल्ली को नशा मुक्त बनाने पर किए केजरीवाल से सवाल

0

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब की दुकानों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान से दिल्ली को शराब मुक्त कराए जाने की घोषणा पर प्रशांत भूषण ने हमला बोलते हुए अरविंद केजरीवाल पर सवालों की बौछार कर दी है।

प्रशांत भूषण ने हमला बोलते हुए कहा,”पंजाब में होने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल ये चुनावी पासा फैंक रहें हैं।
“क्यो सिर्फ एक साल के लिए ही शराब पर पाबंदी लगेगी और मौहल्ले वाले चाहेंगे तो शराब की दुकान चलेंगी वरना बंद हो जाएंगी”

प्रशांत भूषण ने आगे पूछा कि पिछले साल भर में दिल्ली में शराब की खपत बढ़ी या कम हुई। यह घोषणा सत्ता में आते ही क्यों नहीं की गई।पहले साल भर दारू के नए ठेके क्यों खोले गए। क्या केजरीवाल नई शराब पॉलिसी की घोषणा के लिए एमसीडी इलेक्शन और पंजाब चुनाव का इंतज़ार कर रहें हैं।

इस साल भी शराब नीति अप्रैल में घोषित होनी थी।अब तक सरकार क्या कर रही है।दो हफ्ते पहले तक सरकार के ड्राफ्ट में नए ठेके न खोलने या मोहल्ला सभा की बात क्यों नहीं थी।पिछले दस दिन में सरकार का हृदय परिवर्तन क्यों हो गया।क्या यह स्वराज अभियान के भंडाफोड़ मुहिम का असर था। या दिल्ली की केजरीवाल सरकार को पंजाब चुनाव का डर था।

 

Previous articleSwamy takes on Subramanian, terms his continuance in job as ‘tolerance
Next articleCelebratory firing in fake encounter accused IPS officer DG Vanzara’s rally, police order probe