इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इंटरव्यू के दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वरिष्ठ इंडिया टूडे के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को डांटते हुए दिख रहे है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर राजदीप सरदेसाई के अलोचक प्रणब मुखर्जी की खूब सराहना कर रहें है, लेकिन इस वीडियो की हकीकत कुछ और ही है।
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान पूर्व राष्ट्रपति राजदीप के सवालों का जवाब देते रहे। लेकिन, राजदीप के बार-बार टोकने से मुखर्जी नाराज हो गए और उन्होंने पत्रकार राजदीप की क्लास लगा दी। पूर्व राष्ट्रपति ने पत्रकार राजदीप को नसीहत देते हुए कहा, मुझे अपनी बात पूरी करने दीजिए। आप ये आदत मत रखिए। मुझे यह बताते हुए दुख हो रहा कि आप एक पूर्व राष्ट्रपति को टोक रहे हैं। कृपया जरूरी शिष्टाचार बनाए रखें, टोकाटाकी न करें।
इस पर राजदीप ने कहा, जी, ठीक है। जिसके बाद प्रणब मुखर्जी ने आगे कहा मैं टीवी पर आने के लिए बेचैन नहीं रहता। आपने मुझे यहां बुलाया है और आप अपनी आवाज ऊंची नहीं कर सकते हैं। मैं आपके सवालों का जवाब दे रहा हूं। प्रणब के इस रवैये के बाद राजदीप ने माफी मांगते हुए खेद प्रकट किया और इंटरव्यू आगे बढ़ाया। हालांकी, कई यह नहीं जानता की पूर्व राष्ट्रपति ने अपने गुस्से की प्रतिक्रिया के लिए बाद में पत्रकार से माफी मांगी थी।
Pranab da teaches @sardesairajdeep the lessen for life reminds him about protocol amazing!! #OutreachOfStupidJournalim ?? pic.twitter.com/k4ZEU28HRi
— Dil Se Desh (@Dilsedesh) October 14, 2017
प्रणब मुखर्जी ने जब राजदीप सरदेसाई को फटकार लगाई तो ट्विटर पर #PranabSlapsRajdeep ट्रेंड करने लगे। जिसके बाद ट्विटर पर राजदीप सरदेसाई से सफाई दी। राजदीप सरदेसाई ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया को मुद्दा बनाना गलत है। उन्होंने कहा कि जब इंटरव्यू खत्म हुआ तो पूर्व राष्ट्रपति ने भी उनसे माफी मांगी और अपनी तल्ख टिप्पणी के लिए सॉरी कहा।
दरअसल, जब प्रणब मुखर्जी के साथ राजदीप सरदेसाई का इंटरव्यू खत्म हुआ तो राजदीप ने कहा, ‘थैंक्यू प्रणब दा, आपसे सवाल पूछना सचमुच में विशेषाधिकार की बात है, आपका शुक्रिया।’ इसके बाद प्रणब दा ने कहा, ‘थैंक्यू राजदीप, और मैं आपके साथ थोड़ी सख्ती से पेश आने के लिए सॉरी बोलता हूं, थैंक्यू।’ इसके बाद राजदीप ने कहा कि कोई बात नहीं है सर आपकी प्रतिक्रिया को मैं सकारात्मक रूप से लेता हूं।’
@CitiznMukherjee apologize to @sardesairajdeep after being rude to him at beginning of interview, But Bhakt will not post this video. ? pic.twitter.com/3MJ5VNN3jJ
— Abdul ✋? (@GuruJiPolitical) October 14, 2017
सोशल मीडिया पर एक यूजर के सवाल पर जवाब देते हुए राजदीप ने कहा कि, मेरे काम है सवाल पूछना और प्रणब दा का काम है जवाब देना। मेरी जगह कोई और पत्रकार होता तो इसे एडिट कर देता। लेकिन मेरा मानना है कि, इसे प्रसारित किया जाना चाहिए।
Brave of you to post this and say it as it is!! But equally disheartening to c a former president call himself "u r talking to former pres"
— Vinay B (@vinaayb79) October 14, 2017
I don't understand why President overreacted, neither was Rajdeep rude nor overbearing,the fact he reminded him of his position,unbecoming
— Kirty Kochar (@kirty_kochar) October 15, 2017
Very fair point. Any other would have edited it out. Thanks for keeping the transparency of journalism. Very few left of your tribe.
— Tinu Cherian Abraham (@tinucherian) October 15, 2017
This is absolutely unacceptable for such behaviour from a former president @CitiznMukherjee
— Agniv Datta (@neocool14) October 14, 2017
वहीं एक यूजर ने राजदीप सरदेसाई की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘राजदीप को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए कि उन्होंने इस पार्ट को इंटरव्यू से एडिट नहीं किया। हालांकि ये एक बड़ी चीज थी।’ जिसका जवाब देते हुए राजदीप ने कहा कि, ‘इसमें कोई बहादुरी वाली नहीं बल्कि ईमानदार होने की बात है यदि एक पूर्व राष्ट्रपति महसूस करते हैं कि उनसे एक विशेष तरीके से सवाल पूछा जाना चाहिए तो ये उनका विशेषाधिकार है, लेकिन लोगों को पूरा इंटरव्यू सुनना चाहिए।’
Not brave. Only honest. If an ex president feels he has to be asked qs in a particular way, his prerogative. Should hear full iview though! https://t.co/x5tp1RP63e
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) October 14, 2017