“मुझे अपने दुआओं में याद रखना”: चेन्नई में फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लगने के बाद अभिनेता प्रकाश राज ने फैंस के लिए किया भावुक ट्वीट; सर्जरी के लिए पहुंचे हैदराबाद

0

बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने मंगलवार को एक ट्वीट कर अपने फैंस को खुद के चोटिल होने की जानकारी दी है। इसके साथ ही प्रकाश राज ने अपने प्रशंसकों से उनके लिए प्रार्थना करने को कहा। फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

फाइल फोटो

प्रकाश राज ने मंगलवार (10 अगस्त) को अपने ट्वीट में लिखा, “एक छोटा सा गिरना… एक छोटा सा फ्रैक्चर। सर्जरी के लिए अपने दोस्त डॉ गुरुवरेड्डी के सुरक्षित हाथों में हैदराबाद जा रहा हूं। ठीक हो जाऊंगा चिंता की कोई बात नहीं.. मुझे अपने दुआओं में याद रखना।”

प्रकाश राज के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस जल्द ही उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। चोट कैसे लगी और कहां लगी है, इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्वीट में नहीं दी है। उनके फैंस उनसे ये पूछना चाह रहे हैं कि आखिर उन्हें चोट कहां लगी है और उनकी सेहत कैसी है। फैंस अभिनेता के ट्वीट पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बता दें कि, बॉलीवुड की फिल्मों में प्रकाश राज को बतौर निगेटिव रोल खासा फ्रेम मिला है। अपने फिल्मी करियर में प्रकाश को पांच बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Previous articleरेसलिंग फेडरेशन ने टोक्यो ओलंपिक में अनुशासनहीनता के लिए पहलवान विनेश फोगाट को ‘अस्थाई रूप से निलंबित’ किया, सोनम मलिक को भेजा नोटिस
Next articleसोनिया गांधी से मुलाकात के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह, कृषि कानूनों को रद्द करने का उठाया मुद्दा