“इतनी बेशर्मी आती कहां से है?”: बिहार में घायल पत्रकार के पास खड़े हंस रह थे पुलिसवाले, लालू प्रसाद यादव की बेटी बोलीं- “क्या यहीं मंगल राज है”

0

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर बिहार पुलिस की जमकर आलोचना की जा रही है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ डॉक्टर घायल पत्रकार का इलाज कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बगल में खड़े पुलिसकर्मी हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

बिहार

दरअसल, इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए उत्कर्ष सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “इतनी बेशर्मी आती कहाँ से है? अस्पताल में एक पत्रकार जख्मी हालत में कराह रहा है, उसे गोली मारी गई है। बगल में खड़े पुलिसवाले हंस रहे हैं।”

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ डॉक्टर घायल पत्रकार का इलाज कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बगल में खड़े पुलिसकर्मी हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

उत्कर्ष सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए अपने ट्वीट में आगे लिखा, “पत्रकार को शाम में ही पूर्णिया रेफर कर दिया गया था। गोली मारकर भाग रहे अपराधी को लोगों ने पकड़कर पीट दिया और उसका इलाज अररिया के सदर अस्पताल में हो रहा है। बिस्तर पर अपराधी लेटा है, फिर भी पुलिस के हंसने का न तो मौका है और न दस्तूर। बाकी आपका काम जब कोई और कर दे तो खुशी होगी ही।”

सिंह ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “अररिया में पत्रकार को गोली मार दी गई, गंभीर हालात में उन्हें पूर्णिया रेफर किया गया है। कारण चाहे जो भी हो लेकिन अगर अपराधी इस तरह बेलगाम होंगे तो हम नीतीश कुमार जी से पूछेंगे कि ये कैसा ‘सुशासन’ है?”

इसी वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। आचार्या ने अपने ट्वीट में लिखा, “क्या यहीं मंगल राज है, पत्रकारों की हत्या होती सरेआम है…”

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleSBI ने गरीबों से लूटे 164 करोड़ रुपये? राहुल गांधी ने पूछा- “कौन है जो जन का धन ‘खाता’ जा रहा है?”
Next articleअमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया के लिए देर रात किया ट्वीट, ‘गलत हिंदी’ लिखने पर हुए ट्रोल