मध्‍य प्रदेश: मास्‍क नहीं पहने पर पुलिसकर्मियों ने सड़क पर महिला से की मारपीट, वीडियो वायरल

0

मध्‍य प्रदेश के सागर जिले में एक महिला को मास्‍क नहीं पहनने पर पुलिसकर्मियों के एक समूह ने बेरहमी से पीटा और सड़क पर बुरी तरह से घसीटा। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी द्वारा महिला को पीटते हुए देखा जा रहा है, इस दौरान वह अपने आपको बचाने के प्रयास में कई बार सड़क पर भी गिर जाती है।

मध्‍य प्रदेश

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, एक महिला पुलिस अधिकारी इसे अपने आधिकारिक वाहन में ले जाने का प्रयास कर रही है लेकिन महिला ने इसमें जाने से इनकार कर दिया जबकि महिला की बेटी भी उसे खींचती नजर आ रही है। महिला को ले जाने में नाकाम रहने पर पुलिस ऑफिसर उसे बाल से खींचता है जबकि वह सड़क पर चिल्‍लाती दिख रही है।

ख़बरों के मुताबिक, पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ किराने का सामना खरीदने के लिए गई थी, इसी दौरान यह घटना हुई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।

यह पहली बार नहीं है जब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के दौरान पुलिस आधिकारियों की ओर से लोगों को पीटने का वीडियो सामने आया है। इससे पहले मध्‍य प्रदेश के इंदौर में भी 6 अप्रैल को घटना सामने आई थी जब कथित तौर पर मास्‍क को ठीक तरीके से न पहनने के लिए एक शख्‍स को दो पुलिसकर्मियों ने बुरी तरह से पीटा था।

Previous article“Rs. 10,000 crore defamation”: Congress urged to sue BJP for hefty compensation as FIR filed against JP Nadda, Sambit Patra, Smriti Irani for ‘toolkit’ charge
Next article“आज के बाद से मेरा या मेरी बहनो का नाम लिया तो मुंह ठुर देंगे आकर”: BJP नेता सुशील कुमार मोदी के ट्वीट पर भड़कीं लालू प्रसाद यादव की बेटी, बताया राजस्थानी मेढक