शोभायात्रा के लिए जिस पुलिस वाली को बंदोबस्त के लिए भेजा था उसी पर माता आ गयी, वीडियो हुआ वायरल

0

धार्मिक यात्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धार्मिक शोभायात्राओं का वातावरण बेहद जोशभरा और भीड़भाड़ वाला होता है। इस प्रकार की किसी भी यात्रा के लिए पुलिस के भारी बंदोबस्त की जरूरत पड़ती है।

सोशल मीडिया पर किसी कस्बें में निकाली जा रही शोभायात्रा का वीडियो वायरल हुआ है इसमें देखा जा सकता है कि व्यवस्था में लगी महिला पुलिसकर्मी अचानक से मस्त होकर नाचने लग जाती है और इस बात की भी परवाह नहीं करती कि सब लोग उसे देख रहे है लेकिन वह आम लोगों की तरह ही मग्न होकर नाचने लगती है। अब तक लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा और शेयर किया है।

Previous articleiPhone 8 will not have home button, Siri to be activated using sleep or wake button
Next articleरघुराम राजन ने कहा- रिजर्व बैंक गवर्नर कोई नौकरशाह नहीं है, केन्द्र सरकार अपने रुख में करें सुधार