PM मोदी की पत्नी जशोदाबेन सड़क दुर्घटना में घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन बुधवार (7 फरवरी) सुबह सड़क दुर्घटना में घायल हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह सड़क दुर्घटना राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुआ है। इस दुर्घटना में एक शख्स के मारे जाने की भी खबर है। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक जसोदाबेन के सिर में गंभीर चोट आई है।

PHOTO: AMAR UJALA

बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक शख्‍स की मौत हो गई है। जसोदाबेन को चित्तौड़ के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जसोदाबेन ठीक है और सड़क दुर्घटना के बाद वह खुद पुलिसवालों के साथ चलकर गाड़ी में बैठी। इसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल भेजा गया।

इस हादसे में दो अन्य घायल भी हो गए। जसोदाबेन सहित तीन घायलों को चित्तौड़गढ़ अस्पताल रैफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में जसोदा बेन  का चालक और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार जसोदा बेन बेगूं से अहमदाबाद जाने के लिए निकली थी। दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे हुई है।

बताया जा रहा है कि जशोदाबेन राजस्थान के कोटा में आयोजित एक शादी में शामिल होने के बाद वापस गुजरात लौट रही थीं। हादसा चित्तौड़गढ़ के नजदीक हुआ। दुर्घटना के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि जसोदाबेन अपने भाई अशोक मोदी के साथ गुजरात के मेहसाणा जिले में रहती हैं।

NDTV के मुताबिक जसोदाबेन 2016 में उस वक्त सुर्खियों में आईं थी जब अहमदाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) में एक सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन दायर कर उन्‍होंने नरेंद्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए अपना पासपोर्ट हासिल करने के लिए जमा किए गए शादी से जुड़े दस्तावेजों का ब्योरा मांगा था।

पिछले साल जसोदा बेन का पासपोर्ट संबंधी आवेदन इस आधार पर खारिज कर दिया गया था कि उन्होंने ऐसा कोई विवाह प्रमाणपत्र या कोई संयुक्त शपथपत्र पेश नहीं किया, जिससे साबित होता हो कि उनकी मोदी से शादी हुई है। इस पृष्ठभूमि में जसोदाबेन ने यह आरटीआई आवेदन डाला था।

 

 

Previous articleउत्तर प्रदेश: दलित व्यक्ति ने इस्लाम धर्म अपनाने की दी धमकी
Next articlePM Modi’s wife Jashodaben injured in car accident in Rajasthan, one reported dead